व्यवसायियों को मिले पक्के दुकान
लेस्लीगंज : गुरुवार को लेस्लीगंज बाजार सुरक्षा समिति व पलामू चेंबर अॉफ कॉमर्स के लेस्लीगंज इकाई के संयुक्त तत्वावधान में बाजार परिसर में बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष तारकेश्वर पासवान ने की. बैठक में व्यवसायियों की समस्या पर चर्चा की गयी. साथ ही इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो. इसके लिए […]
लेस्लीगंज : गुरुवार को लेस्लीगंज बाजार सुरक्षा समिति व पलामू चेंबर अॉफ कॉमर्स के लेस्लीगंज इकाई के संयुक्त तत्वावधान में बाजार परिसर में बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष तारकेश्वर पासवान ने की. बैठक में व्यवसायियों की समस्या पर चर्चा की गयी.
साथ ही इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो. इसके लिए मुकम्मल व्यवस्था करने की मांग शासन प्रशासन से की गयी. कहा गया कि यदि अतिक्रमण से प्रभावित दुकानदारों को पहले ही पुनर्वासित कर दिया जाता, तो अगलगी की बड़ी घटना नहीं होती. सभी दुकानदारों को पक्के मकान मिल गये होते, तो काफी राहत होती.
लेकिन इस मामले में कोर्ट के आदेश के बाद भी व्यवसायियों के हित के लिए काम नहीं हुआ. बैठक में कहा गया कि सरकार प्रभावितों को मुआवजा व मृतक के परिजन को नौकरी दे, ताकि परिवार का भरण-पोषण हो सके. बैठक में चंदन सोनी, तनवीर आलम, सुनील सिन्हा, मुखिया धर्मेंद्र, सुदर्शन, सुरेश, मो. नाइस, सूरजमल मेहता, कुदुस, महिर खलीफा, उदय, मुन्ना, विनोद सहित अन्य व्यवसायी उपस्थित थे.