रेहला में पिटाई से मुंशी की मौत
सदर अस्पताल में परिजनों ने किया हंगामा,लगाया आरोप मेदिनीनगर/रेहला : रेहला थाना क्षेत्र के गुरहा गांव के अनिल सिंह की पिटाई से मौत हो गयी. पुलिस के अनुसार अनिल सिंह की मौत ग्रामीणों की पिटाई से हुई है. जबकि उसके परिजनों का आरोप है कि रेहला थाना में पुलिस ने उसकी पिटाई की है, जिसके […]
सदर अस्पताल में परिजनों ने किया हंगामा,लगाया आरोप
मेदिनीनगर/रेहला : रेहला थाना क्षेत्र के गुरहा गांव के अनिल सिंह की पिटाई से मौत हो गयी. पुलिस के अनुसार अनिल सिंह की मौत ग्रामीणों की पिटाई से हुई है. जबकि उसके परिजनों का आरोप है कि रेहला थाना में पुलिस ने उसकी पिटाई की है, जिसके कारण उसकी मौत हुई है.
इस मामले को लेकर गुरुवार को परिजनों ने सदर अस्पताल में हंगामा किया. उनलोगों की यह मांग थी कि मामले की जांच कराया जाये. दोषी थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई हो. लोग अस्पताल परिसर में हंगामा कर रहे थे. उन लोगों की यह मांग थी कि एसपी स्वयं आकर मामले को देखे. बाद में एसपी इंद्रजीत माहथा के आदेश के आलोक में पुलिस उपाधीक्षक हीरालाल रवि सदर अस्पताल में पहुंचे. उन्होंने आक्रोशित लोगों को समझाया. कहा कि पूरे मामले की जांच होगी, जो भी दोषी पाये जायेंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.
यदि दोषी पुलिस कर्मी भी पाये जायेंगे, तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी. पुलिस का कहना है कि अनिल सिंह का रेहला थाना क्षेत्र के गुरहा गांव के एक महिला के साथ बलात्कार का प्रयास करने के मामले में ग्रामीणों ने पकड़ा था. रात के करीब ढाई बजे रेहला पुलिस को इसकी जानकारी मिली थी.
उसके बाद पुलिस बल जब वहां पहुंची, तो देखा कि घायलवस्था में अनिल सिंह सैकड़ों ग्रामीणों ने घेरकर रखा है. उसके बाद पुलिस ने घायलवस्था में अनिल सिंह को अपने साथ ले आयी. स्थिति देखते हुए पहले इलाज के लिए विश्रामपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया. उसके बाद जब सुधार नहीं हुआ, तो बेहतर इलाज के लिए उसे मेदिनीनगर के सदर अस्पताल लाया जा रहा था. इसी दौरान उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने पीड़ित महिला से भी पूछताछ की है. इधर अनिल सिंह के परिजनों को जब इसकी जानकारी मिली, तो उनलोगों ने इस सवाल को लेकर हंगामा मचाया. उनलोगों का आरोप था कि अनिल सिंह की मौत ग्रामीणों की पिटाई के कारण नहीं, बल्कि रेहला पुलिस की पिटाई के कारण हुई है. इस मामले में रेहला थाना प्रभारी अरविंद कुमार दोषी है, इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.
काफी देर तक इस मामले को लेकर सदर अस्पताल में हंगामे की स्थिति बनी रही. जानकारी मिलने के बाद मामले को शांत कराने शहर थाना के प्रभारी जेपी सिंह अस्पताल पहुंचे. लेकिन वह मामले को शांत नहीं करा सके. बाद में डीएसपी श्री रवि ने वहां जाकर मामले को शांत कराया. लोगों को भरोसा दिलाया कि इस मामले में न्याय होगा. दोनों पक्षों की प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. बताया गया कि अनिल सिंह रेलवे ठेकेदार के घर मुंशी का काम करता था.