तालाब के जीर्णोद्धार के लिए निकली मिट्टी को भी बेच दिया

पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी के समक्ष लोगों ने की शिकायत चैनपुर : पुराने तालाब, आहर का जीर्णोद्धार कराने के पीछे सरकार का उद्देश्य है कि जल संग्रहण हो और पुराने जलस्रोत फिर से पुर्नजीवित हो. लेकिन जिस तरह जीर्णोद्धार का कार्य हो रहा है और उसमें जिस कदर अंधेरगर्दी मचायी जा रही है, उसे देख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2017 8:59 AM
पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी के समक्ष लोगों ने की शिकायत
चैनपुर : पुराने तालाब, आहर का जीर्णोद्धार कराने के पीछे सरकार का उद्देश्य है कि जल संग्रहण हो और पुराने जलस्रोत फिर से पुर्नजीवित हो. लेकिन जिस तरह जीर्णोद्धार का कार्य हो रहा है और उसमें जिस कदर अंधेरगर्दी मचायी जा रही है, उसे देख कर यह नहीं लगता कि उद्देश्यों की पूर्ति हो पायेगी. चैनपुर में सूर्य मंदिर तालाब का जीर्णोद्धार कार्य हो रहा है. यह इलाका शहर से सटा हुआ है.
इसके बाद कार्य में जिस तरह से मनमानी की गयी है, उससे कई सवाल उठ रहे हैं. ग्रामीणों की शिकायत पर राज्य के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी शुक्रवार को तालाब जीर्णोद्धार कार्य स्थल पर पहुंचे थे. वहां मौजूद ग्रामीणों ने पूर्व मंत्री के समक्ष कहा कि तालाब जीर्णोद्धार का अपेक्षित लाभ नहीं मिलेगा. स्थिति यह है कि जीर्णोद्धार कार्य में जो मिट्टी निकला, उसे भी बेच दिया गया है. ऐसे में तालाब का पीड़ कैसे मजबूत होगा. यह पहले से भी कमजोर हो गया है. इस पर पूर्व मंत्री श्री त्रिपाठी ने कहा कि निश्चित तौर पर यह मामला गंभीर है.
इस मामले को लेकर वह आयुक्त से मिलेंगे. यह बतायेंगे कि किस तरह नियमों की अनदेखी कार्य कराया जा रहा है. मौके पर प्रमुख विजय कुमार गुप्ता, जिला परिषद सदस्य शैलेंद्र कुमार शैलू, काशी प्रसाद,सनाउल्लाह खान, प्रदीप कुमार, अखिलेश शर्मा, पंचायत समिति सदस्य अखिलेश कुमार , पंकज, राजू , डब्लू खान, विजय सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version