मजदूरों की हितैषी नहीं है सरकार

मेदिनीनगर : मंगलवार को इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के बैनर तले डालटनगंज रेलवे कर्मियों ने स्टेशन परिसर में रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. इस दौरान रेलवे कर्मी अपने मांगों के समर्थन व केंद्र सरकार की कर्मचारी व मजदूर विरोधी नीति के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. इसका नेतृत्व यूनियन के संतोष कुमार तिवारी, वासुदेव प्रधान आदि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2017 11:08 AM
मेदिनीनगर : मंगलवार को इस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के बैनर तले डालटनगंज रेलवे कर्मियों ने स्टेशन परिसर में रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. इस दौरान रेलवे कर्मी अपने मांगों के समर्थन व केंद्र सरकार की कर्मचारी व मजदूर विरोधी नीति के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. इसका नेतृत्व यूनियन के संतोष कुमार तिवारी, वासुदेव प्रधान आदि कर रहे थे.
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के मजदूर विरोधी नीति के खिलाफ मंगलवार को ऑल इंडिया रेलवे मेंंस फेडरेशन के आह्वान पर पूरे देश में रेल कर्मी आंदोलनरत है. केंद्र सरकार ने रेलवे कर्मियों के हितों की अनदेखी कर रही है. भत्ता कमेटी ने जो रिपोर्ट दी है, उसे लागू करने में सरकार आनाकानी कर रही है. केंद्रीय कर्मियों को आवास भत्ता व रनिंग भत्ता में भी कटौती की गयी है. इस आंदोलन में इसीआरकेयू के अलावा जोनल रेलवे यूनियन के कर्मचारी भी शामिल है.
प्रदर्शन के दौरान निजीकरण पर रोक लगाने, नये वेतनमान लागू करने, एनपीएस को समाप्त कर पुराना पेंशन नीति लागू करने, नये कार्य के लिए नये पद का सृजन करनेर, रनिंग कर्मचारियों के अवकाश में की जा रही कटौती बंद करने आदि मांग रेलकर्मी कर रहे थे. प्रदर्शन में संतोष दुबे, अरविंद कुमार सिन्हा, जयप्रकाश, विपिन कुमार, अनिल तिवारी, महेंद्र प्रसाद, पुष्पा कुमारी, प्रिया कुमारी, मनीष कुमार, कृष्ण कुमार, चंदन, एके मिश्रा, आलोक, विजय राम, सुरेश, रामदेव, दीपक, संजय कुमार, चेतन पाठक सहित अन्य कर्मी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version