आज तक नहीं बन पाया शौचालय

मुसहर टोला में छह महीने पहले खुद खोदे थे गड्डा मेदिनीनगर : सदर प्रखंड की जोंड पंचायत के बैरिया गांव में एक टोला है जहां मुसहर जाति के लोग रहते हैं. इस टोला को मुसहर टोला के नाम से भी जाना जाता है. इस टोला में कुछ वर्ष पहले कॉलोनी बनी थी, जिसमें मुसहरों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2017 11:13 AM
मुसहर टोला में छह महीने पहले खुद खोदे थे गड्डा
मेदिनीनगर : सदर प्रखंड की जोंड पंचायत के बैरिया गांव में एक टोला है जहां मुसहर जाति के लोग रहते हैं. इस टोला को मुसहर टोला के नाम से भी जाना जाता है. इस टोला में कुछ वर्ष पहले कॉलोनी बनी थी, जिसमें मुसहरों को आवास उपलब्ध कराया गया था पर वे आवास जर्जर हो चुके हैं, लेकिन उसी आवास में अभी लोग रहते हैं. पलामू के उपायुक्त अमीत कुमार ने मुसहरों का सर्वेक्षण कर उनकी स्थिति जानने का निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया था.
इसमें कहा गया था कि सर्वेक्षण कर यह देखा जाय कि मुसहर परिवार के लोग कहां और किस स्थिति में रह रहे हैं. उन्हें सभी तरह की सरकारी सुविधा का लाभ देने का निर्देश दिया गया था. इसी के तहत यह तय हुआ था कि मुसहर टोला में संपूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय का निर्माण कराया जायेगा. उसके बाद मुसहर टोला में 10 परिवार के लिए 10 शौचालय निर्माण कराने का निर्णय लिया गया था. बताया जाता है कि कुछ दिन के बाद पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कुछ लोग इस टोला में गये थे और मुसहरों को कहा था कि गड्ढा खोद कर रखिये शौचालय का निर्माण कराया जायेगा. मुसहरों ने गड्ढेखोद लिये.
कैसे होगा सदर प्रखंड खुले में शौच से मुक्त
सदर प्रखंड को भी खुले में शौच से मुक्त प्रखंड बनाना है. इसके लिए जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है उसके अनुसार वित्त वर्ष 2017-18 तक प्रखंड को खुले में शौच से मुक्त कर देना है. इसके लिए 14 हजार शौचालय का निर्माण होगा. पंचायत प्रतिनिधि को भी इसमें सक्रिय भूमिका निभानी है. लेकिन मुसहर टोले में न तो स्वच्छता अभियान का हाल देखने मुखिया गये हैं और न ही स्वच्छ भारत मिशन का कोई प्रतिनिधि. स्थिति ऐसी रही तो कैसे होगा लक्ष्य पूरा.
छह माह बीत गये लेकिन अभी तक काम शुरू नहीं हुआ
मुसहर टोला में रहने वाले लेदा मुसहर ने कहा कि शौचालय तो बना नहीं पर विभाग के कहने पर गड्डा खोद दिया. अब गड्ढे में बच्चों के गिरने का भी डर है. बारिश में पानी भी भर जायेगा तो और मुश्किल बढ़ेगी. शौच के लिए काफी दूर जाना पड़ता है. महिला और बच्चों को परेशानी होती है. मुसहर परिवार के लोग चाहते हैं कि वह खुले में शौच न जायें. उनके घर शौचालय बन जाये.
जहां महादलित परिवार के लोग रहते हैं वहां प्राथमिकता के आधार पर शौचालय का निर्माण कराये जा रहा है. जोड़ के बैरिया के मुसहर टोला में किस परिस्थिति में शौचालय का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है. इसकी जांच कराकर अविलंब कार्य शुरू कराया जायेगा.
जुल्फीकार अंसारी, बीडीओ, सदर

Next Article

Exit mobile version