18 बीज भंडारों के लाइसेंस रद्द किये गये
मेदिनीनगर : मेदिनीनगर के 18 बीज भंडारों का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है. जिन 18 बीज भंडारों का लाइसेंस रद्द हुआ है, उन दुकानों का निरीक्षण सदर एसडीओ नैंसी सहाय ने किया था. जांच के दौरान यह पाया गया था कि बीज भंडारों द्वारा एक्सपायरी बीज व दवा की बिक्री की जा रही है. […]
मेदिनीनगर : मेदिनीनगर के 18 बीज भंडारों का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है. जिन 18 बीज भंडारों का लाइसेंस रद्द हुआ है, उन दुकानों का निरीक्षण सदर एसडीओ नैंसी सहाय ने किया था. जांच के दौरान यह पाया गया था कि बीज भंडारों द्वारा एक्सपायरी बीज व दवा की बिक्री की जा रही है.
एसडीओ श्रीमती सहाय की जांच के दौरान कई दुकानदार दुकान बंद कर के भी भाग गये थे. इस मामले में दुकानदारों के खिलाफ खाद बीज एक्ट 1966 के तहत मामला भी दर्ज किया जायेगा. जिन बीज भंडारों का लाइसेंस रद्द किया गया, उसमें न्यू वंसुधरा ट्रेडर्स, सत्या वंसुधरा, लक्ष्मी वंसुधरा बीज भंडार, वंसुधरा बीज भंडार, शुभम बीज भंडार, मेसर्स गौरव एजेंसी, कृषि दर्शन, घर वंसुधरा, धरती धन बीज भंडार, न्यू कोमल बीज भंडार, अभिजीत बीज भंडार, बजरंग बीज भंडार, अन्नपूर्णा कृषि भंडार, किसान ट्रेडर्स , कश्यप खाद बीज भंडार, कुशवाहा बीज भंडार, श्रीराम बीज भंडार, खुशी इंटरप्राइजेज आदि शामिल है.