दो शराब व्यापारियों को किया गिरफ्तार

300 देसी शराब पाउच बरामद हुसैनाबाद. हुसैनाबाद पुलिस ने गत रात दो शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस संबंध में थाना प्रभारी व्यास राम ने बताया की गुप्त सूचना मिली थी की दो युवक अवैध तरीके से शराब लेकर जपला स्टेशन की ओर जा रहे हैं. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2017 8:16 AM
300 देसी शराब पाउच बरामद
हुसैनाबाद. हुसैनाबाद पुलिस ने गत रात दो शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस संबंध में थाना प्रभारी व्यास राम ने बताया की गुप्त सूचना मिली थी की दो युवक अवैध तरीके से शराब लेकर जपला स्टेशन की ओर जा रहे हैं.
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने रात्रि गश्ती में निकले एएसआइ उमाकांत तिवारी को दिया. उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए जपला रेलवे क्रॉसिंग के समीप पहुंचे, तो देखा की दो युवक बोरा में कुछ लेकर जा रहे हैं.
पुलिस को देखते ही दो युवक बोरा छोड़ कर भागने लगे. पुलिस गश्ती के जवानों ने धर दबोचा. पकड़े गये दोनों युवक सतेंद्र भुइयां व संतोष चौधरी वारुण बिहार के रहने वाले हैं. तलाशी के क्रम में उक्त दोनो बोरा में से 300 देशी शराब पाउच पुलिस ने जब्त कर लिया. पुलिस ने दोनो आरोपियों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया. थाना प्रभारी व्यास राम ने बताया की अवैध शराब कारोबार करने वाले के खिलाफ अभियान जारी रहेगा.

Next Article

Exit mobile version