शिक्षकों में समानता का हो भाव : डीइओ
केजी स्कूल में पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू मेदिनीनगर : राजकीय बालिका +2 उच्च विद्यालय में पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में पलामू डीइओ मीना कुमारी राय मौजूद थी. प्रशिक्षण के रूप में राज्य प्रशिक्षक व्यास राम, राजीव रंजन पांडेय, मनोज कुमार द्विवेदी, हरेंद्र कुमार ने जिले के […]
केजी स्कूल में पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू
मेदिनीनगर : राजकीय बालिका +2 उच्च विद्यालय में पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में पलामू डीइओ मीना कुमारी राय मौजूद थी.
प्रशिक्षण के रूप में राज्य प्रशिक्षक व्यास राम, राजीव रंजन पांडेय, मनोज कुमार द्विवेदी, हरेंद्र कुमार ने जिले के प्रत्येक प्रखंडों में 3-3 शिक्षकों को बुनियाद प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षित होने के बाद प्रखंडों में सभी शिक्षकों को प्रशिक्षण देने का काम करेंगे. प्रथम चरण में वर्ग एक व दो के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है. मुख्य अतिथि डीइओ मीना राय ने कहा कि शिक्षक होने का मतलब है कि अनुशासन, संस्कार व समय का महत्व का समझें.
शिक्षकों के गुण को ही बच्चे ग्रहण करते हैं. उन्होंने कहा कि आपकी हर एक गुण को बच्चे सीखते हैं. उन्होंने कहा कि आपके अंदर सोयी शक्ति,विद्वता को जगाना है. शिक्षकों के अंदर कैसे गुण होनी चाहिए, इसका उल्लेख नहीं करना है. शिक्षक का पद श्रेष्ठ है.
उन्होंने कहा कि शिक्षा का बेहतर माहौल तैयार करना जरूरी है. उन्होंने कहा कि शिक्षक को शालीनता, नम्रता होनी चाहिए. डीइओ ने कहा कि छोटे बच्चों को खेल खेल के माध्यम से बताने का प्रयास करें. बच्चें का नींव जब मजबूत होगा, तभी गुणवत्ता शिक्षा के दिशा में आगे बढ़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि मेधावी शिक्षकों की कमी नहीं है, सिर्फ ईमानदार प्रयास की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि शिक्षकों में समानता की भावना रखनी चाहिए. राज्य साधन सेवी व्यास राम ने बताया कि प्रशिक्षण में 120 शिक्षक भाग ले रहे हैं. मौके पर एपीओ चंद्रदीप राम, नंदकिशोर कुमार, दिनेश शुक्ला, प्रमीला कुमारी, महेंद्र प्रसाद सहित कई लोग मौजूद थे.