पवन खाद-बीज भंडार सील

जिला कृषि पदाधिकारी ने की कार्रवाई ऊंचे दामों पर यूरिया बेचने की शिकायत छतरपुर : छतरपुर चेकनाका के पास स्थित पवन खाद-बीज भंडार की जांच जिला कृषि पदाधिकारी एडमिन मिंज किया.जांच के दौरान गड़बड़ी पाये जाने पर दुकान को सील कर दिया गया. इस संबंध में पूछे जाने पर जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2017 9:35 AM
जिला कृषि पदाधिकारी ने की कार्रवाई
ऊंचे दामों पर यूरिया बेचने की शिकायत
छतरपुर : छतरपुर चेकनाका के पास स्थित पवन खाद-बीज भंडार की जांच जिला कृषि पदाधिकारी एडमिन मिंज किया.जांच के दौरान गड़बड़ी पाये जाने पर दुकान को सील कर दिया गया. इस संबंध में पूछे जाने पर जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि शिकायत मिली थी कि छतरपुर में बड़े पैमाने पर पैक्स को दी जाने वाली यूरिया बाजार में ऊंचे दामो पर बेची जा रही है, जिसके बाद औचक निरीक्षण किया, तो पवन बीज खाद्य भंडार में 50 बोरा से अधिक इफको यूरिया की बैग बरामद की गयी, जिसके बाद उक्त दुकान को सील कर दिया गया.
दुकानदार जोखन साव से पूछने पर बताया गया कि उक्त सभी यूरिया का बैग रवि खाद बीज भंडार से 290 रुपया प्रति बोरा खरीद किया था. वहीं रवि खाद बीज भंडार व धरती खाद बीज भंडार की जांच की गयी, तो वहां रेट चार्ट, स्टॉक रजिस्टर व बोर्ड नहीं पाया गया.
श्री मिंज ने बताया की इफको यूरिया किसानों को देने के लिए पैक्स को उपलब्ध करायी जाती है, वहां से सीधा किसान को देना है .
दुकान के माध्यम से ऊंचे दामों पर बेचना गैर कानूनी है. छापामारी दल में मनोज कुमार टेक्नीशियन,संजय मंडल सहायक,प्रखंड विकास पदाधिकारी राम रतन वर्णवाल,रामायण सिंह सब इंस्पेक्टर सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version