हुसैनाबाद : हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र के हैदरनगर थाना क्षेत्र के बरेवा गांव में घरेलू विवाद को लेकर पति-पत्नी के बीच हुई विवाद में कमलेश राजवंशी की पत्नी सरिता देवी 24 ने जहर खाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली. इस संबंध में हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के संढा गांव के महादेव बिगहा निवासी व मृतका के पिता ललित राजवंशी ने हुसैनाबाद बाल संरक्षण सह महिला थाना में अपने दामाद कमलेश राजवंशी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.
दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि उसकी बेटी के साथ अक्सर मारपीट व प्रताड़ित किया करता था.पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं शव को पुलिस ने अपने कब्जे में कर हुसैनाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पास्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया है.