इफ्तार से सामाजिक नींव मजबूत होती है : शिवपूजन
हरिहरगंज : विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने अपने हरिहरगंज स्थित आवास पर दावत-ए-इफ्तार पार्टी का आयोजन किया. जिसमें मुसलिम समुदाय के अलावा प्रशासनिक पदाधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि, समाजसेवी व प्रबुद्ध नागरिक शामिल हुए. विधायक शिवपूजन मेहता ने कहा कि दावत-ए-इफ्तार के आयोजन से समाजिक नींव मजबूत होती है. उन्होंने कहा कि रोजा के महीने में रोजेदारों […]
हरिहरगंज : विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता ने अपने हरिहरगंज स्थित आवास पर दावत-ए-इफ्तार पार्टी का आयोजन किया. जिसमें मुसलिम समुदाय के अलावा प्रशासनिक पदाधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि, समाजसेवी व प्रबुद्ध नागरिक शामिल हुए. विधायक शिवपूजन मेहता ने कहा कि दावत-ए-इफ्तार के आयोजन से समाजिक नींव मजबूत होती है. उन्होंने कहा कि रोजा के महीने में रोजेदारों को रोजा खुलवाना सबसे पुण्य का कार्य है. उन्होंने कहा कि विगत कई वर्ष से इफ्तार पार्टी का लगातार आयोजन करते हैं. भविष्य में भी यह जारी रहेगा कहा कि सभी धर्मों से विशेष लगाव रहा है.
कहा कि धार्मिक आयोजन से आत्मिक शांति मिलती है. दावत–ए-इफ्तार में मुख्य रूप से थाना प्रभारी राकेश नंदन मिंज, विधायक प्रतिनिधि कृष्णा मेहता, प्रखंड अध्यक्ष इरफान शाहिद, राजेंद्र यादव, अक्षय मेहता, बसपा नेता प्रमोद रवि, राज कुमार गौतम, लखन यादव, महेंद्र यादव, अरविंद पासवान, अशोक कुमार यादव, आनंद राज, कमलेश यादव, शिक्षक विंदेश्वरी राम, प्रो. अरविंद सिंह, भोला गुप्ता, महादेव यादव, लक्ष्मी विश्वकर्मा, डॉ मनोज कुमार, टुडे आलम, सोनू जायसवाल, टिंकू गुप्ता, मुखिया असलम अंसारी, मो. मुमताज अहमद, रामाशीष यादव, रामजतन यादव, रामप्रवेश यादव, सुदामा ठाकुर, मनोज वैध, मुस्लिम अंसारी, महताब शाहिल, सरवर, इमरान खान, इस्रायल आलम, फहुम अख्तर सहित कई लोग मौजूद थे.