सरकार की उपलब्धियां घर-घर तक पहुंचाये : मंत्री
मेदिनीनगर : मोदी फेस्ट कार्यक्रम का आयोजन पंडित दीनदयाल उपाध्याय टाउन हाल में आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के भू-राजस्व मंत्री अमर बाउरी, विशिष्ट अतिथि भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य साहू, पलामू सांसद वीडी राम, मुख्य सचेतक सह विधायक राधाकृष्ण किशोर मौजूद थे. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नरेंद्र पांडेय व संचालन महामंत्री विजयानंद पाठक […]
मेदिनीनगर : मोदी फेस्ट कार्यक्रम का आयोजन पंडित दीनदयाल उपाध्याय टाउन हाल में आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के भू-राजस्व मंत्री अमर बाउरी, विशिष्ट अतिथि भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य साहू, पलामू सांसद वीडी राम, मुख्य सचेतक सह विधायक राधाकृष्ण किशोर मौजूद थे. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष नरेंद्र पांडेय व संचालन महामंत्री विजयानंद पाठक ने किया. केंद्र के नरेंद्र मोदी सरकार के तीन वर्ष का उपलब्धियां के बारे में सरकार के मंत्री अमर बाउरी ने गिनाया. कहा कि आमलोगों के ध्यान में रखकर केंद्र सरकार ने विकास किया है. हर क्षेत्र में विकास को धरातल पर उतारा गया.
मंत्री श्री बाउरी ने कहा कि केंद्र सरकार की उपलब्धियों को कार्यकर्ता घर-घर तक पहुंचाने का काम करें. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार तीन साल का हिसाब जनता को दे रही है. प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य साहू ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय कार्य विस्तार योजना के तहत कार्यकर्ता पार्टी में नये लोगों को जोड़ने का कार्य कर रहे हैं. बूथ कमेटी को पंचायत के शक्ति केंद्र से जोड़ा जा रहा है.
उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल के विचारों को आमलोगों तक पहुंचाने का काम करें. पलामू सांसद वीडी राम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार गांव, गरीब, किसान के कृतसंकल्पित है. किसानों के लिए फसल बीमा, ग्राम ज्योति योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना जैसे कई कल्याणकारी योजनाएं धरातल पर उतारा गया है, जिससे गरीब लाभाविन्त हो रहे है. सांसद ने कहा कि महिलाओं के रसोई तक गैस चूल्हा पहंुचाने का काम केंद्र सरकार ने किया है. उन्होंने कहा कि जानकारी के अभाव में बहुत सी योजना आमलोग लाभ उठा नही पा रहे है. मुख्य सचेतक सह विधायक राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि झारखंड के रघुवर सरकार 62 हजार गांवों तक 2018 तक बिजली पहुंचाने का संकल्प लिया. मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में भी गुणवत्तापूर्ण पथ निर्माण कराया जा रहा है. झारखंड सरकार प्रदेश की प्रगति के लिए हर वह कार्य करना चाह रही है, जिससे विकास का रफ्तार तेज हो. आमलोगों के लिए सरकार स्वास्थ्य बीमा ला रही है, जिससे लोग अपना इलाज करा सकते हैं.
वरिष्ठ नेता श्याम नारायण दुबे ने कहा कि पंडित दीनदयाल के सपनों को सकार करने के लिए समाज के अंतिम व्यक्ति के विकास के लिए कटिबद्ध है. मौके पर भाजपा प्रदेश मंत्री मनोज कुमार सिंह, जिप उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, अमलेश्वर दुबे, कामेश्वर कुशवाहा, विपिन बिहार सिंह, टिकैत चौबे, परशुराम ओझा, उपेंद्र सिंह, शिवकुमार मिश्रा, राजेश गुप्ता, अविनाश वर्मा, अरविंद सिंह, अजय राम, कृष्णा गुप्ता, रामचंद्र यादव, भोला सिंह, विभाकर पांडेय, विरेंद्र सिन्हा, संजय कुमार, नंदलाल गुप्ता, महिला मोरचा के प्रदेश मंत्री रूपा सिंह, श्यामा द्विवेदी सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.