पलामू : घूस लेने के आरोप में सब इंस्पेक्टर समेत चार निलंबित, SP ने ऑन स्पॉट की कार्रवाई
!!प्रतिनिधि !! मेदिनीनगर : पलामू के पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा ने फैसला ऑन स्पॉट के तर्ज पर एक बार फिर रविवार की रात शहर में निकले और स्पॉट पर ही कार्रवाई का फैसला सुना दिया. पैसा ऐठने के मामले में अवर निरीक्षक आशीष खाखा, हवलदार प्रमोद कुमार, आरक्षी जीतेद्र कुमार गुप्ता को तत्काल प्रभाव से […]
!!प्रतिनिधि !!
मेदिनीनगर : पलामू के पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा ने फैसला ऑन स्पॉट के तर्ज पर एक बार फिर रविवार की रात शहर में निकले और स्पॉट पर ही कार्रवाई का फैसला सुना दिया. पैसा ऐठने के मामले में अवर निरीक्षक आशीष खाखा, हवलदार प्रमोद कुमार, आरक्षी जीतेद्र कुमार गुप्ता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. जबकि होमगार्ड के चालक विनय कुमार ठाकुर का बॉड को समाप्त करते हुए सेवा से मुक्त कर दिया गया. एसपी को रविवार की रात यह शिकायत मिली थी कि पांकी से आये चार लोग रेलवे स्टेशन के पास शराब पीने की तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान पेट्रोलिंग वाहन उधर से गुजर रही थी.
चारों को पुलिस ने पकड़ा उसके बाद जब उनलोगों ने छोड़ने के लिए आरजु-मिन्नत की तो अवर निरीक्षक व पुलिस कर्मी उनलोगों को छोड़ने के लिए तैयार हो गये. लेकिन इसके लिए उनलोगों ने तीन हजार रुपये की मांग की पर उनलोगों के पास उस वक्त 1500 रुपये ही थे. इस पर दो को पकड़कर गाड़ी में बैठा लिया और दो को इसलिए छोड़ा कि बाकी के पैसे का इंतजाम किया. तीन हजार रुपये पूरे होने पर छोड़ दिया जायेगा. इसके बाद एसपी तक यह शिकायत पहुंची.
शिकायत मिलने के तत्काल बाद एसपी श्री माहथा रात के करीब एक बजे मौके पर पहुंच गये. जहां पेट्रोलिंग वाहन खड़ा था.वहां पहुंचते ही एसपी ने पूछा कि माजरा क्या है. इस पर सारा मामला सामने आ गया. एसपी श्री माहथा के समक्ष उनलोगों ने कबूल किया कि पैसे लिये है.इसके बाद एसपी ने तत्काल उनलोगों को निलंबित कर दिया. बताया गया कि सूचना मिलते ही एसपी वहां पहुंच गये थे. उन्होंने तत्काल पूरे मामले की जांच की और जांच में आरोप की पुष्टि होने के बाद अवर निरीक्षक व पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया. एसपीश्री माहथा ने बताया कि अवर निरीक्षक व पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गयी है.