डीलर के खिलाफ मिली शिकायत

जिप सदस्य ने की जांच पाटन,पलामू : पाटन प्रखंड के अमवा गांव के डीलर विश्वनाथ मिश्रा के खिलाफ ग्रामीणों की शिकायत मिलने पर पाटन मध्य से जिप सदस्य नंदकुमार राम गांव पहुंचे. उन्होंने लाभुकों से मिलकर उनकी शिकायत सुनी. लाभुकों ने बताया कि कई लोगों को राशन नहीं दिया जा रहा है. भगवती देवी को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2017 10:16 AM
जिप सदस्य ने की जांच
पाटन,पलामू : पाटन प्रखंड के अमवा गांव के डीलर विश्वनाथ मिश्रा के खिलाफ ग्रामीणों की शिकायत मिलने पर पाटन मध्य से जिप सदस्य नंदकुमार राम गांव पहुंचे. उन्होंने लाभुकों से मिलकर उनकी शिकायत सुनी. लाभुकों ने बताया कि कई लोगों को राशन नहीं दिया जा रहा है.
भगवती देवी को राशन 60 किलो के बदले 27 किलो ही दिया गया. वहीं प्रदीप भुईयां, सोनरपतिया कुंवर आदि ने बताया कि उन्हें राशन नहीं मिल रहा है. पूछे जाने पर डीलर विश्वनाथ मिश्रा ने बताया कि आधार कार्ड से लिंक नहीं होने के कारण कुछ लोगों को राशन नहीं मिल रहा है. इसके बाद जिप सदस्य ने डीलर को कहा कि जो लोग वंचित है उन्हें आधार कार्ड से लिंक कराये और जो भी समस्या है उसे दूर करें.

Next Article

Exit mobile version