आग से घर जल कर राख, लाखों के सामान जले
पांकी : पांकी के पूर्वी इलाका के तितलंगी ग्राम के जेहल यादव के घर में मंगलवार की देर रात भीषण आग लग गयी. काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग को बुझाया. आग से घर जल कर राख हो गया, जिसमें कपड़ा, बरतन, अन्न के अलावा लाखों के सामान जल कर राख हो गये. सूचना […]
पांकी : पांकी के पूर्वी इलाका के तितलंगी ग्राम के जेहल यादव के घर में मंगलवार की देर रात भीषण आग लग गयी. काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग को बुझाया. आग से घर जल कर राख हो गया, जिसमें कपड़ा, बरतन, अन्न के अलावा लाखों के सामान जल कर राख हो गये.
सूचना मिलते झामुमो नेता डॉ शशिभूषण मेहता बुधवार की सुबह तितलंगी ग्राम पहुचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की. प्रभावित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया और पांकी बीडीओ से दूरभाष पर बात की. इसके बाद ग्राम के डीलर से चावल, गेंहू भी उपलब्ध कराया गया. इस अवसर पर राजू पासवान, चिंटू यादव, सुनील गुप्ता, रंजय ठाकुर, मुकेश गुप्ता,सुरेंद्र मेहता, मो.गोल्डन, नरेस राम के अलावा अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.