शहर में बिछेंगे बिजली के अंडरग्राउंड तार

शोभायात्रा व जुलूस के लिए निर्धारित मार्ग पर होगा काम मेदिनीनगर : प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर में बिजली के अंडरग्राउंड तार बिछाये जायेंगे. इसे लेकर विभागीय प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. लक्ष्य यह रखा गया है कि अगले वर्ष रामनवमी तक यह कार्य पूरा कर लिया जाये, ताकि जुलूस के दौरान, जो बिजली आपूर्ति बंद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 29, 2017 10:17 AM
शोभायात्रा व जुलूस के लिए निर्धारित मार्ग पर होगा काम
मेदिनीनगर : प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर में बिजली के अंडरग्राउंड तार बिछाये जायेंगे. इसे लेकर विभागीय प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. लक्ष्य यह रखा गया है कि अगले वर्ष रामनवमी तक यह कार्य पूरा कर लिया जाये, ताकि जुलूस के दौरान, जो बिजली आपूर्ति बंद रखने की जो मजबूरी है, वह दूर हो सके. रामनवमी व मुहर्रम के अलावा शहर में जब भी कोई शोभायात्रा निकाली जाती है तो उस दौरान उस मार्ग की बिजली बंद कर दी जाती है.
रामनवमी व मुहर्रम के दौरान कई दिनों तक बिजली के साथ साथ पेयजलआपूर्ति भी बाधित रहती है. इससे आम जनों को परेशानी होती है. इसे देखते हुए विभाग ने यह तय किया है कि शहर में जो मार्ग जुलूस के लिए निर्धारित है (करीब तीन किलोमीटर), उन मार्ग में पोल के माध्यम से होने वाली बिजली आपूर्ति के बजाये बिजली के अंडरग्राउंड तार बिछाये जायें, ताकि जुलूस के दौरान बिजली बाधित न हो.
विभागीय सूत्रों की मानें तो इसके लिए मुख्यालय द्वारा सामानों की आपूर्ति कर दी गयी है.
जल्द ही कार्य शुरू होगा. इसके अलावा मुख्य मार्गों के पास से जो 11 हजार वोल्ट से तार गुजरे हैं, उसे भी बदला जायेगा. उन स्थानों पर कवर वायर लगाये जायेंगे, क्योंकि कई बार ऐसा देखा जाता है जब तार गिरने के बाद उसकी चपेट में आने से जानमाल की क्षति भी होती है. विभाग के लोगों की मानें तो जिन स्थानों पर तार बदले जाने हैं, उन इलाकों को चिह्नित कर लिया गया है.

Next Article

Exit mobile version