तरहसी (पलामू) : पलामू के तरहसी थाना क्षेत्र के गोगदा गांव से रेल चालक सुरेंद्र प्रजापति का मंगलवार की रात अपराधियों ने अपहरण कर लिया. सोमवार को ही सुरेंद्र छुट्टी लेकर घर आया था.
मंगलवार की रात करीब दस बजे कुछ लोग उसके घर पहुंचे और पानी मांगने के नाम पर दरवाजा खुलवाया. इसके बाद उन लोगों ने सुरेंद्र प्रजापति को अगवा कर बाइक से ले गये. इस संबंध में परिजनों ने तरहसी थाना में अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया है.
तरहसी थाना प्रभारी केदार राम ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है. घरवालों ने कुछ लोगों पर संदेह जताया है, जिसके आधार पर छानबीन की जा रही है. पुलिस पारिवारिक विवाद की भी जांच कर रही है.