एनजीओ के बीच स्टार्ट अप कीट वितरित
मेदिनीनगर : गुरुवार को नगर पर्षद कार्यालय में स्वयं सहायता समूह के सदस्यों के बीच स्टार्ट अप कीट वितरण किया गया. नगर पर्षद की अध्यक्ष पूनम सिंह ने पांच समूहों के बीच कीट वितरण किया. चेयरमैन श्रीमति सिंह ने कहा कि नगर विकास व आवास विभाग ने दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के […]
मेदिनीनगर : गुरुवार को नगर पर्षद कार्यालय में स्वयं सहायता समूह के सदस्यों के बीच स्टार्ट अप कीट वितरण किया गया. नगर पर्षद की अध्यक्ष पूनम सिंह ने पांच समूहों के बीच कीट वितरण किया. चेयरमैन श्रीमति सिंह ने कहा कि नगर विकास व आवास विभाग ने दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत शहर में गठित स्वयं सहायता समूहों को कीट देकर प्रोत्साहित कर रही है. उन्होंने कहा कि महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्म निर्भर बनने का एक सहज साधन समूह है.
समूह का गठन कर उसका सही तरीके से संचालन करते हुए स्वरोजगार को अपनाया जा सकता है. सरकार ने इसी उद्देश्य को लेकर यह मिशन शुरू किया है. सरकार का प्रयास है कि समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण व आर्थिक सहयोग कर उन्हें स्वरोजगार से जोड़ा जाये, ताकि वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सके. सीटी मिशन मैनेजर राकेश कुमार सिंह ने बताया कि स्टार्ट अप कीट में दर्री, बक्सा, घड़ी, कलकुलेटर, बैनर एवं लेखन सामग्री शामिल है