profilePicture

पलामू एक्सप्रेस के समय में परिवर्तन का विरोध

एक सप्ताह में सुधार नहीं होने पर होगा आंदोलन : राजकुमार हैदरनगर (पलामू) : बरकाकाना- पटना पलामू एक्सप्रेस 13347 अप व 13348 डाउन की समय सारिणी में बड़ा परिवर्तन किया गया है. इस आशय की अधिसूचना मध्य पूर्व रेलवे हाजीपुर जोन ने जारी की है. परिवर्तित समय सारिणी 29 जून से प्रभावी हो गयी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2017 9:26 AM
एक सप्ताह में सुधार नहीं होने पर होगा आंदोलन : राजकुमार
हैदरनगर (पलामू) : बरकाकाना- पटना पलामू एक्सप्रेस 13347 अप व 13348 डाउन की समय सारिणी में बड़ा परिवर्तन किया गया है. इस आशय की अधिसूचना मध्य पूर्व रेलवे हाजीपुर जोन ने जारी की है. परिवर्तित समय सारिणी 29 जून से प्रभावी हो गयी है. परिवर्तित समय सारिणी के अनुसार, 13347 अप का डालटनगंज में आगमन रेलवे समयानुसार रात 23. 30 बजे, प्रस्थान 23. 35 बजे, गढ़वा रोड 00. 35 आगमन, प्रस्थान 01. 05 बजे होगा. वहीं मोहम्मदगंज में रात 1. 30 – 1. 32, हैदरनगर में 1. 44 – 1. 46 और जपला स्टेशन पर आगमन 1. 53 बजे और 1. 55 बजे प्रस्थान का समय निर्धारित किया गया है.
वहीं 13348 डाउन पलामू एक्सप्रेस की समय सारिणी जपला में आगमन 00. 24, प्रस्थान 00. 26, हैदरनगर में 00. 35 – 00. 37 बजे, मोहम्मदगंज 00. 49 – 00. 51 बजे, गढ़वा रोड में आगमन दो बजे प्रस्थान 2. 10 बजे होगा. वहीं डालटनगंज में आगमन 2. 43 बेज व प्रस्थान का समय 2. 48 बजे निर्धारित किया गया है. इस संबध में जारी अधिसूचना के अनुसार 29 जून से यह ट्रेन दोनों ट्रेन डेहरी ओन सोन नहीं जाकर सोननगर से ही वाया गया जंक्शन पटना जंक्शन के लिए परिचालित होगी.
उक्त एक्सप्रेस ट्रेन के समय में परिवर्तन करने से हुसैनाबाद, हैदरनगर व मोहम्मदगंज के रेल यात्रियों में रोष है. रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति व व्यवसायियों ने साय में परिवर्तन का कड़ा विरोध करते हुए साय में व्यवहारिक परिवर्तन करने व इसे ढेहरी ऑन सोन होते हुए चलाने की मांग की है. रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा है कि एक सप्ताह में सुधार नहीं होने पर गढ़वा रोड से जपला तक जोरदार आंदोलन चलाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version