21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चुनाव में सक्रिय भूमिका निभायें युवा : बिट्टू

युवा कांग्रेस के चुनाव को लेकर आबादगंज में बैठक मेदिनीनगर : झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के सांगठनिक चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. विधानसभा स्तर से लेकर जिला व प्रदेश स्तर तक के पदधारियों का चुनाव होना है. पलामू के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव की तिथि अलग-अलग निर्धारित की गयी है. चुनाव में युवा […]

युवा कांग्रेस के चुनाव को लेकर आबादगंज में बैठक
मेदिनीनगर : झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के सांगठनिक चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. विधानसभा स्तर से लेकर जिला व प्रदेश स्तर तक के पदधारियों का चुनाव होना है. पलामू के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव की तिथि अलग-अलग निर्धारित की गयी है. चुनाव में युवा कांग्रेस के सदस्यों की भागीदारी शत-प्रतिशत हो, इसे लेकर आबादगंज में गुरुवार को बैठक हुई.
इसकी अध्यक्षता झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव पद के प्रत्याशी जैशरंजन पाठक उर्फ बिट्टू ने की. बैठक में युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पद के प्रत्याशी राजेश चौरसिया, जिला महासचिव के प्रत्याशी फहद रहमान, मनीष पाठक, डालनगंज विस अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मुन्ना खान, छतरपुर विस अध्यक्ष प्रत्याशी विकास पासवान, पांकी विस अध्यक्ष प्रत्याशी अजिताभ दुबे ने चुनावी रणनीति बनायी. युवा कांग्रेस के चुनाव में मतदाता सदस्यों की शत-प्रतिशत भागीदारी के लिए रणनीति बनायी गयी. बताया गया कि दो जुलाई को हुसैनानाबाद, तीन को छतरपुर व विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान होगा.
इसी तरह चार जुलाई को डालटनगंज व पांकी विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान होगा. प्रदेश महासचिव पद के प्रत्याशी बिट्टू पाठक ने कहा कि सांगठनिक चुनाव को लेकर युवा कांग्रेस के सदस्यों में काफी उत्साह है. उन्होंने पलामू के युवा कांग्रेस के सदस्यों को सक्रिय होकर मतदान करने की अपील की. उन्होंने चुनाव चिह्न अखबार छाप पर मतदान करने की अपील की. मौके पर निरज तिवारी, रोहित पाठक, अवधेश तिवारी, तौसिफ, प्रिंस, रिशु पांडेय, विकास, मनोहर सिंह, इफ्तेखार अली, मिथिलेश, एकराम अंसारी, मुकेश शर्मा, संजय पासवान, अजय सहित अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel