करंट से भाई-बहन व दो बच्चों की मौत

पलामू के मनातू में बड़ा हादसा मनातू (पलामू) : पलामू के मनातू थाना क्षेत्र के डुमरी पंचायत के फटरिया गांव में बिजली की तार के चपेट में आने से बाइक पर सवार एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में भाई,बहन और भांजा-भांजी शामिल हैं. बताया जाता है कि जसपुर गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2017 9:30 AM
पलामू के मनातू में बड़ा हादसा
मनातू (पलामू) : पलामू के मनातू थाना क्षेत्र के डुमरी पंचायत के फटरिया गांव में बिजली की तार के चपेट में आने से बाइक पर सवार एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में भाई,बहन और भांजा-भांजी शामिल हैं.
बताया जाता है कि जसपुर गांव निवासी केसरी सिंह अपनी बहन और उसके बच्चों को ससुराल से विदा करा कर मोटरसाइकिल से अपने घर ले जा रहे थे. तिलदाग गांव से लौटने के क्रम में फटरिया गांव के पास कुछ लोगों ने पेड़ काटा था.
इससे 11 हजार वोल्ट का तार टूटकर सड़क पर गिर गया था, जिसमें करंट प्रवाहित हो रहा था. इसी बीच बाइक से घर लौट रहे केसरी सिंह उसकी चपेट में आ गये. करंट लगने से केसरी सिंह, उनकी बहन, भांजा और भांजी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. थाना प्रभारी संजय कुमार नायक ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस घटना से लोगों में आक्रोश है.

Next Article

Exit mobile version