200 लीटर शराब बरामद, एक गिरफ्तार
चैनपुर (पलामू) : चैनपुर पुलिस ने अवैध तरीके से शराब बनाने वाले के खिलाफ अभियान चलाया है. थाना प्रभारी संजय कुमार मालवीय ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि अहिराही में कुछ लोगों द्वारा अवैध तरीके से शराब चुलाई का काम किया जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामारी की, […]
चैनपुर (पलामू) : चैनपुर पुलिस ने अवैध तरीके से शराब बनाने वाले के खिलाफ अभियान चलाया है. थाना प्रभारी संजय कुमार मालवीय ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि अहिराही में कुछ लोगों द्वारा अवैध तरीके से शराब चुलाई का काम किया जा रहा है.
इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामारी की, जिसमें शराब बनाते हुए राजाराम राम को गिरफ्तार किया गया, इसके साथ ही 200 लीटर शराब, तीन क्विंटल महुआ व शराब बनाने के बर्तन बरामद किया गया है. थाना प्रभारी श्री मालवीय ने कहा कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए शराब चुलाई के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है.