बच्चों का बनवायें आधार,नहीं तो रुकेगा वेतन

मेदिनीनगर: पलामू डीएसइ अरविंद कुमार की अध्यक्षता में सुदना बीआरसी में बैठक हुई. कई बिंदुओं पर समीक्षा की गयी. डीएसइ श्री कुमार ने कहा कि जिन विद्यालय के बच्चों का आधार पूर्ण नहीं होगा, वैसे विद्यालय के शिक्षकों को वेतन बंद होगा. उन्होंने कहा कि पूर्व में बीइइओ का वेतन कर दिया गया है. उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2017 12:03 PM

मेदिनीनगर: पलामू डीएसइ अरविंद कुमार की अध्यक्षता में सुदना बीआरसी में बैठक हुई. कई बिंदुओं पर समीक्षा की गयी. डीएसइ श्री कुमार ने कहा कि जिन विद्यालय के बच्चों का आधार पूर्ण नहीं होगा, वैसे विद्यालय के शिक्षकों को वेतन बंद होगा.

उन्होंने कहा कि पूर्व में बीइइओ का वेतन कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि वार्षिक परीक्षा में अव्वल व निम्न होने वाले बच्चों का रिजल्ट फॉरमेट में भर कर कार्यालय में जमा करें. उन्होंने कहा कि जीरो ड्राप आउट जिन पंचायतों को घोषित किया गया है. किसी भी हाल में बच्चे स्कूल से बाहर न जायें. अगर कुछ बच्चे बाहर हैं, तो सूची उपलब्ध करायें. गैर आवासीय विद्यालय में रखा जायेगा. उन्होंने कहा कि 55 पंचायत जीरो ड्राप आउट घोषित किया जाना है.

उन्होंने बीइइओ को निर्देश दिया कि बीडीओ द्वारा सत्यापन करने के बाद ही पंचायत को जीरो ड्राप आउट घोषित करेंगे. डीएसइ श्री कुमार ने कहा कि 45 पंचायत को जीरो ड्राप घोषित किया जा चुका है. बैठक में एडीपीओ संजय कापरी, एपीओ चंद्रदीप राम, बीइइओ जवाहर प्रसाद, लंबोदर महतो, अरविंदा कुमारी सहित कई बीपीओ शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version