सामाजिक परिवर्तन के लिए हुई थी राजद की स्थापना
मेदिनीनगर : बुधवार को राजद के पलामू जिला इकाई द्वारा पलामू क्लब में पार्टी का 21 वां स्थापना दिवस मनाया गया.कार्यक्रम की शुरुआत जिलाध्यक्ष शंकर यादव ने झंडोत्तोलन कर किया. मौके पर जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि राजद का स्थापना गरीब, दलित, शोषित, पीड़ित और अकलियतों को समाज में अपेक्षित भागीदारी दिलाने के लिए […]
मेदिनीनगर : बुधवार को राजद के पलामू जिला इकाई द्वारा पलामू क्लब में पार्टी का 21 वां स्थापना दिवस मनाया गया.कार्यक्रम की शुरुआत जिलाध्यक्ष शंकर यादव ने झंडोत्तोलन कर किया. मौके पर जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि राजद का स्थापना गरीब, दलित, शोषित, पीड़ित और अकलियतों को समाज में अपेक्षित भागीदारी दिलाने के लिए की गयी थी. पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की सक्रियता के कारण ही राजनीति में पिछड़े, दलितों, शोषितों को उनका वाजिब हक मिला. आज जब देश के अंदर धर्म के नाम पर बांटने की राजनीति चल रही है तो वैसे दौर में धर्मनिरपेक्षता की रक्षा के लिए पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कमर कस ली है.
क्योंकि राजद का स्थापना सामाजिक न्याय की धारा को मजबूत करने के साथ-साथ धर्मनिरपेक्षता में विश्वास रखने वाले ताकतों को मजबूत करने के लिए भी हुआ है. सामाजिक न्याय व धर्मनिरपेक्षता में विश्वास रखने वाले लोग पूरे मजबूती के साथ राजद के साथ खड़े है.
जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कार्यकर्ताओं को गांव-गांव में पार्टी सुप्रीमो के संदेशों को पहुंचा कर संगठन को मजबूत बनाने की अपील की. पूर्व सांसद मनोज कुमार ने कहा कि सिर्फ बातों से देश नहीं चलता.
भाजपा लोगों को गुमराह कर देश की जनता को धोखे में रखकर काम कर रही है.जनता सजग व समझदार है. आने वाले चुनाव में जनता भाजपा को सबक सिखायेगी. मौके पर युवा राजद के जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, विश्वनाथ राम घुरा, ईश्वरी महतो, शिवप्रसाद मेहता, संतोष कुमार यादव, अशोक तिवारी, संदीप पासवान, उमेश सिंह, बुधन सिंह यादव, कलामुद्दीन खा,अशोक तिवारी सहित कई लोग मौजूद थे.
कई लोगों ने थामा राजद का दामन: राजद के स्थापना दिवस समारोह में कई लोगों ने राजद का दामन थामा. जिलाध्यक्ष शंकर यादव ने पार्टी में शामिल होने वाले लोगों को माला पहनाकर स्वागत किया. पार्टी में शामिल होने वालों में अनुष कुमार चंद्रवंशी, आयुष कुमार, लव कुमार चंद्रवंशी, रजत कुमार, आशाकदीप, राजा कुमार, अंकित कुमार, दीपक कुमार, आशीष कुमार, रोहित कुमार, पिंकु, कृष्णा दुबे, अमन यादव, राहुल सिंह का नाम शामिल है.