8.31 करोड़ की लागत से सिंचाई योजना का होगा जीर्णोद्धार

मेदिनीनगर : पलामू के छतरपुर का चोरडंडा बियर सिंचाई योजना का जीर्णोद्धार का कार्य स्वीकृत हो गया है. इस योजना पर आठ करोड़ 31 लाख रुपये खर्च होंगे. विभाग ने यह तय किया है कि वर्ष-2018-19 तक कार्य को पूर्ण कर लिया जायेगा. इसके जीर्णोद्धार से छतरपुर इलाके में 330 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2017 10:12 AM
मेदिनीनगर : पलामू के छतरपुर का चोरडंडा बियर सिंचाई योजना का जीर्णोद्धार का कार्य स्वीकृत हो गया है. इस योजना पर आठ करोड़ 31 लाख रुपये खर्च होंगे. विभाग ने यह तय किया है कि वर्ष-2018-19 तक कार्य को पूर्ण कर लिया जायेगा. इसके जीर्णोद्धार से छतरपुर इलाके में 330 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई की क्षमता बहाल होगी. गुरुवार को सत्तारुढ़ दल के मुख्य सचेतक सह विधायक राधाकृष्ण किशोर ने प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि जल संसाधन विभाग ने इस योजना के जीर्णोद्धार व लाइनिंग कार्य की स्वीकृति दी है.इसके तहत चोरडंडा बियर योजना के शून्य किलोमीटर से छह किलोमीटर तक नहर का पक्कीकरण का कार्य होगा. इस योजना के तहत बियर की भी मरम्मत करायी जायेगी, ताकि जल संचयन समुचित ढंग से हो सके. विधायक श्री किशोर ने कहा कि इलाके के आर्थिक विकास के लिए सिंचाई क्षमता का विकास आवश्यक है. इस बात को ध्यान में रख कर उनके द्वारा इस बार के कार्यकाल में विशेष तौर पर सिंचाई पर फोकस किया गया है, ताकि किसानों के खेतों तक पानी पहुंचे. छतरपुर-पाटन विधानसभा क्षेत्र में 80 करोड़ की लागत से विभिन्न सिंचाई योजनाओं पर कार्य चल रहा है. इसके तहत जिंजोई, सदाबह, सुखनदिया, खड़ार, चुचरूमाड़ व बतरे के जीर्णोद्धार व पुर्नस्थापन की स्वीकृति जल संसाधन विभाग ने दी है. इसमें से कई योजनाओं पर काम भी शुरू हो गया है.
विधायक श्री किशोर ने कहा कि सिंचाई के साथ-साथ आवागमन का विकास हो, इसके लिए सड़क निर्माण पर भी फोकस किया गया है. पिछले ढाई वर्षों के दौरान 70 किलोमीटर ग्रामीण पथ का का निर्माण हो रहा है. इस पर करीब 42 करोड़ रुपये खर्च हो रहे है. जबकि पीडब्लूडी द्वारा इलाके में 101 किलोमीटर सड़क का निर्माण छतरपुर-पाटन विधानसभा क्षेत्र में कराया जा रहा है. इसमें 152 करोड़ रुपये खर्च हो रहे है. जबकि तीन बड़े पुल मेराल, कुड़वा मोड़ व सहदेवा में अमानत नदी पर बन रहा है. पुल निर्माण पर 17 करोड़ 22 लाख रुपये खर्च हो रहे हैं.
विधायक श्री किशोर का कहना है कि निर्माण का बेहतर वातावरण तैयार किया गया है. अब जरूरी यह है कि ग्रामीण विकास कार्यों की सतत निगरानी करें ताकि इसका गुणवत्ता बरकरार रहे. मौके पर युवा भाजपा नेता प्रशांत किशोर, लव मेहता, कृष्णा सिंह,राजकमल तिवारी सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version