profilePicture

मिनी बस पलटी, दर्जनों घायल

हुसैनाबाद : काजरात नवाडीह-दंगवार मुख्य पथ के लमार गांव के समीप मिनी बस पलटने से दर्जनों लोग घायल हो गये. इसमें एक की हालत गंभीर बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार बीती रात उक्त वाहन शटल सवारी गाड़ी से उतरे यत्रियों को दंगवार की ओर लेकर जा रहा था. इसी क्रम में बस असंतुलित होकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2017 10:12 AM
हुसैनाबाद : काजरात नवाडीह-दंगवार मुख्य पथ के लमार गांव के समीप मिनी बस पलटने से दर्जनों लोग घायल हो गये. इसमें एक की हालत गंभीर बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार बीती रात उक्त वाहन शटल सवारी गाड़ी से उतरे यत्रियों को दंगवार की ओर लेकर जा रहा था. इसी क्रम में बस असंतुलित होकर पास की खेत में पलट गयी. इस घटना के बाद चालक व खलासी फरार हो गये.
घटना में घायल हुए बेल बिगहा पंचायत के रकसही गांव निवासी महेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों उसे इलाज के लिए हुसैनाबाद के एक निजी क्लिनिक में लाया.वहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया. इस घटना में बेल बिगहा गांव के विशाल कुमार का एक कान पूरी तरह से कटकर अलग हो गया.बस में सवार अन्य जख्मी हुए यात्रियों का इलाज दंगवार के एक निजी क्लिनिक मेंकिया गया.

Next Article

Exit mobile version