2018 में किशुनपुर को मिलेगा प्रखंड का दरजा

पाटन,पलामू : किशुनपुर प्लस टू उच्च विद्यालय में इंटर के विद्यार्थियों का नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. मंगलवार को इसका विधिवत उदघाटन विधायक सह सत्तारुढ़ दल के मुख्य सचेतक राधाकृष्ण किशोर ने पांच विद्यार्थियों का नामांकन लेकर किया. विधायक ने अमृत कुमार सिंह, अंकित उपाध्याय, पवन प्रजापति, खुशबु कुमारी व मधु कुमारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2017 9:42 AM

पाटन,पलामू : किशुनपुर प्लस टू उच्च विद्यालय में इंटर के विद्यार्थियों का नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. मंगलवार को इसका विधिवत उदघाटन विधायक सह सत्तारुढ़ दल के मुख्य सचेतक राधाकृष्ण किशोर ने पांच विद्यार्थियों का नामांकन लेकर किया. विधायक ने अमृत कुमार सिंह, अंकित उपाध्याय, पवन प्रजापति, खुशबु कुमारी व मधु कुमारी का नामांकन अपने हाथों से लिया.

इस मौके पर उन्होंने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा का अलख जगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इस विद्यालय में इंटर की पढ़ाई का शुरू होना निश्चित रूप से बड़े ही हर्ष की बात है. ऐसा देखा जाता था कि ग्रामीण इलाके के छात्र-छात्राएं इंटर की पढ़ाई दूरी व आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण नहीं कर पाते थे. अब वैसे विद्यार्थियों के लिए यह विद्यालय वरदान साबित होगा. उन्होंने कहा कि उनका प्रयास होगा कि जल्द ही पाटन में डिग्री कालेज की भी स्थापना हो, हालांकि उन्हीं के विधानसभा क्षेत्र के छतरपुर में डिग्री कालेज खोलने की प्रक्रिया लगभग पूरी कर ली गयी है.

जल्द ही वहां डिग्री कालेज खुलेगा. विधायक ने यह भी कहा कि 2018 तक किशुनपुर को प्रखंड का दर्जा दे दिया जायेगा. इस संबंध में वे मुख्यमंत्री पर लगातार दबाव बनाये रखा है. उन्हें आश्वस्त किया गया है कि जल्द ही उनकी मांगें पूरी होगी. मौके पर सेवानिवृत्त प्रोफेसर अज्ञानंद झा,प्रधानाध्यापिका अनिता कुमारी, शिला मनोनीत टोप्पनो, ग्राशिस अध्यक्ष विकास साव, सुमन, धीरेंद्र, प्रेमचंद, सुरेंद्र, हरेंद्र, राकेश, ईश्वरी, राजीव रंजन उपाध्याय, लव मेहता सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version