गांवों का भ्रमण कर चापाकल व कुआं के पानी की जांच करें
मेदिनीनगर : पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल मेदिनीनगर द्वारा जल की जांच के लिए जल सहियाओं को प्रशिक्षण दिया गया. इसका आयोजन बाइपास रोड स्थित सत्कार भवन में किया गया. प्रशिक्षण के बाद जल सहियाओं के बीच कीट वितरण किया गया. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार सिंह ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रही […]
मेदिनीनगर : पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल मेदिनीनगर द्वारा जल की जांच के लिए जल सहियाओं को प्रशिक्षण दिया गया. इसका आयोजन बाइपास रोड स्थित सत्कार भवन में किया गया. प्रशिक्षण के बाद जल सहियाओं के बीच कीट वितरण किया गया. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता अजय कुमार सिंह ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रही जल सहियाओं को जल की जांच करने के बारे में बताया. कहा कि प्रशिक्षण में जो बातें बतायी जा रही हैं उसका अनुकरण करते हुए गांवों में भ्रमण कर चापानल व कुआं के जल की जांच करें. जांच के बाद यदि दूषित जल पाया जाता है तो इसकी जानकारी विभाग को दें. साथ ही ग्रामीणों को भी यह सचेत कर दें कि दूषित जल का सेवन नहीं करें. क्योंकि दूषित जल के सेवन से कई तरह की बीमारियां उत्पन्न होती हैं. लोगों को स्वच्छ पानी मिले इसके लिए विभाग प्रयासरत है.
इसी उद्देश्य को लेकर यह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर में प्रशिक्षकों ने जल सहियाओ को जल जांच करने के तौर तरीके के बारे में विस्तार से जानकारी दी. बताया कि जांच में दूषित जल पाये जाने पर उस नलकूप या कुआं को चिह्नित कर लें. प्रशिक्षण के बाद सभी जल सहिया को जल जांच कीट उपलब्ध कराया गया.
प्रशिक्षक जल गुणवत्ता विशेषज्ञ अवधेश कुमार सिंह ने जल की जांच के लिए तकनीकी जानकारी दी. प्रशिक्षण शिविर में पड़वा प्रखंड के 8, सतबरवा के 3, सदर मेदिनीनगर 4, पाटन के 2, हरिहरगंज, मोहम्मदगंज, नौडीहा, पांकी, लेस्लीगंज के एक एक पंचायत एवं चैनपुर प्रखंड के सभी पंचायत के जल सहिया शामिल थे. मौके पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के जिला समन्वयक अशिवनी कुमार पांडेय, संतोष कुमार, प्रयोगशाला सहायक वर्षा कुमारी, प्रखंड समन्वयक छोटेलाल गुप्ता आदि मौजूद थे.