सरकार की योजनाओं को कार्यकर्ता आमजनों तक पहुंचायें : अविनाश

मेदिनीनगर : भारतीय जनता युवा मोरचा ग्रामीण मंडल की कार्यकारिणी की बैठक बाइपास रोड में हुई. इसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष रोहित शर्मा ने की. संचालन महामंत्री वीरेंद्र कुमार ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता अविनाश वर्मा, विशिष्ट अतिथि युवा मोरचा के श्याम बाबू, निरंजन मेहता, संटू सिंह मौजूद थे. कार्यक्रम की शुरुआत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2017 9:41 AM
मेदिनीनगर : भारतीय जनता युवा मोरचा ग्रामीण मंडल की कार्यकारिणी की बैठक बाइपास रोड में हुई. इसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष रोहित शर्मा ने की. संचालन महामंत्री वीरेंद्र कुमार ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता अविनाश वर्मा, विशिष्ट अतिथि युवा मोरचा के श्याम बाबू, निरंजन मेहता, संटू सिंह मौजूद थे. कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय व डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी की तसवीर पर माल्यार्पण कर किया गया.
बैठक में श्री वर्मा ने कहा कि रघुवर सरकार एजेंडा बनाकर आमजनों के विकास के लिए काम रही है. उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय कार्यविस्तार योजना के तहत अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने का सरकार का लक्ष्य है.
यह तभी संभव होगा, जब पार्टी के युवा साथी इसे मुकाम तक पहुंचाने का संकल्प लेंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने देश के आर्थिक व्यवस्था को मजबूत करने के दिशा में काम कर रही है. श्याम बाबू ने कहा कि सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लें. युवा पार्टी के प्रति समर्पण भावना के साथ काम करें. संगठन में गति देने की जरूरत है. ज्योति पांडेय ने कहा कि संगठन को धारदार व मजबूत बनाने की जरूरत है. सरकार की योजनाओं की बारे में हरेक लोगों तक जानकारी देने का काम करें. मंडल अध्यक्ष संटू सिंह ने कहा कि पार्टी में युवाओं की फौज खड़ी है.
पार्टी के सकारात्मक कार्यो में अपनी सक्रियता बढायें. ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रोहित शर्मा ने कहा कि पार्टी की सभी गतिविधियों में युवा मोरचा बढ़चढ़ कर भाग लेगा. जनहित के कार्यों के लिए काम किया जायेगा. सरकार की उपलब्धियों को आमजनों तक पहुंचाया जायेगा. मौके पर आशीष शुक्ला, रंजीत गिरि, रौशन कुमार, राहुल पांडेय, प्रियांशु शेखर, सुधीर पाठक, रूपेश उपाध्याय, रिंकी, अजय, राहूल, सौरभ पांडेय सहित कई युवा कार्यकर्ता
मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version