बेतला में एक नवजात हाथी की मौत, नहीं हुआ था शारीरिक विकास
मेदिनीनगर : मंगलवार की रात बेतला राष्ट्रीय उद्यान के एक नंबर कॉम्परमेंट में एक नवजात हाथी की मौत होगयी. हाथी का बच्चा नर था. इसकी पुष्टि करते हुए पलामू व्याघ्र आरक्ष के उत्तरी प्रमंडल के उप निदेशक डॉ अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि हाथी के बच्चे की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई है. हाथी […]
मेदिनीनगर : मंगलवार की रात बेतला राष्ट्रीय उद्यान के एक नंबर कॉम्परमेंट में एक नवजात हाथी की मौत होगयी. हाथी का बच्चा नर था. इसकी पुष्टि करते हुए पलामू व्याघ्र आरक्ष के उत्तरी प्रमंडल के उप निदेशक डॉ अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि हाथी के बच्चे की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई है. हाथी के इस बच्चे की उम्र करीब एक से सवा महीना होने का आकलन किया गया. डॉ मिश्रा ने कहाकि इसके शरीर पर कोई भी जख्म का घाव का निशान नहीं मिला, जिससे यह कहा जा सके ये किसी वन्य प्राणी के हमले का शिकारहुआ हो या किसी इंसानी हरकत के कारण मरा. हाथी के इस बच्चे का पैर के नीचे का हिस्सा अविकसित व कोमल था तथा इसके सूंड़ भी पूर्ण आकर का नहीं था. इससे यह माना जा रहा है की जन्म से ही इसका शारीरिक विकास नहीं हो पाया. अपने झुंड के साथ घूमने के क्रम में यह लगातार पिछड़ता चला गया. इस कारण ही इसकी हालत बिगड़ी व मौत हुई. जब इसके झुंड के अन्य हाथी शव को छोड़कर अलग हुए तब इसे जंगल से उठाया गया.