बाबाधाम के लिए कांवरियों का जत्था रवाना
तरहसी,पलामू : गुरुवार को अरका गांव स्थित शिव मंदिर ठाकुर बाड़ी से कांवरियों का एक जत्था देवघर के लिए रवाना हुआ. पांकी विधायक देवेन्द्र सिंह उर्फ बिट्टु सिंह के प्रतिनिधि पंकज सिंह, मुखिया लता देवी व पंसस पवन प्रसाद ने कांवरियों को झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके पूर्व कांवरियों ने मंदिर में पूजा अर्चना की. […]
तरहसी,पलामू : गुरुवार को अरका गांव स्थित शिव मंदिर ठाकुर बाड़ी से कांवरियों का एक जत्था देवघर के लिए रवाना हुआ. पांकी विधायक देवेन्द्र सिंह उर्फ बिट्टु सिंह के प्रतिनिधि पंकज सिंह, मुखिया लता देवी व पंसस पवन प्रसाद ने कांवरियों को झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके पूर्व कांवरियों ने मंदिर में पूजा अर्चना की. मौके पर विधायक प्रतिनिधि श्री सिंह ने कहा कि सावन का महीना बहुत ही महत्वपूर्ण है.
उन्होंने कांवरियों से इलाके में सुख समृद्धि आये इसके लिए भगवान शंकर से प्रार्थना करने को कहा है. कावरिया शिव मंदिर ठाकुरबाड़ी में जल अर्पण व पंचकर्मा कर अपनी बोल बम की यात्रा के लिए बस से प्रस्थान कर गये. इस दौरान हर हर महादेव, बोल बम की जयकार से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया. मौके पर विनोद यादव, रंजीत प्रसाद, अरुण तिवारी, दिनेश प्रसाद, जवाहर प्रसाद, रामविलास साव, लक्ष्मीकांत पांडेय, अजय शुक्ला सहित कई लोगमौजूद थे.