दो बाल मजदूर को कराया गया मुक्त
मेदिनीनगर : गुरुवार को सदर अंचलाधिकारी शिवशंकर पांडेय के नेतृत्व में शहर के विभिन्न होटलों में छापामारी अभियान चलाकर दो बाल मजदूरों को मुक्त कराया गया. श्री पांडेय ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की शहर के कुछ होटलों में बाल मजदूरों से काम कराया जा रहा है. इसी सूचना पर दुर्गा मिष्ठान भंडार से […]
मेदिनीनगर : गुरुवार को सदर अंचलाधिकारी शिवशंकर पांडेय के नेतृत्व में शहर के विभिन्न होटलों में छापामारी अभियान चलाकर दो बाल मजदूरों को मुक्त कराया गया. श्री पांडेय ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की शहर के कुछ होटलों में बाल मजदूरों से काम कराया जा रहा है.
इसी सूचना पर दुर्गा मिष्ठान भंडार से पाटन थाना के सिरमा गांव निवासी एक बाल मजदूर और छोटी मसजिद रोड स्थित सलीम होटल से पांकी थाना क्षेत्र के डंडार गांव का रहने वाला एक बाल मजदूर को बरामद किया गया. इस अभियान में श्रम अधीक्षक अभिषेक वर्मा, श्रम निरीक्षक देव कुमार मिश्रा व अमरेन्द्र किशोरशामिल थे.