हैदरनगर (पलामू) : थाना क्षेत्र के बरेवा गांव स्थित यादव टोला निवासी वृद्ध महिला सोनपतिया कुंवर को डायन कह सुरेश यादव, अवधेश यादव, सोमारू यादव व ललवा यादव ने पिटाई कर दी. घायल सोनपतिया कुंवर ने चार के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी.
इस मामले में सुरेश यादव व अवधेश यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जबकि दो आरोपी फरार है. सोनपतिया कुंवर ने बताया कि गांव के सुरेश यादव समेत अन्य लोग उसे डायन कह हमेशा प्रताड़ित करते हैं. सोनपतिया की बहू का कहना है कि आये दिन उसकी सास को लोग प्रताड़ित करते हैं. थाना प्रभारी ने कहा िक इस संबंध में पड़ताल की जा रही है.