पलामू के चित्रकार चंदन मचा रहा है इंदौर में धूम, आर्ट एग्जीबिशन में उमड़ी भीड़
||सैकत चटर्जी || मेदिनीनगर प्रतिनधि: पलामू के रहने वाले युवा चित्रकार चन्दन किशोरइनदिनों इंदौर में लगे आर्ट एग्जीबिशन में जब अपनी कलाकृति को प्रदर्शित किया तो कला के पारखी दर्शको ने इसे खूब सराहा षडांग नाम के इस आर्ट एग्जीबिशन में चन्दन के अलावे नागपुर, राउ , धार,उज्जैन,मऊ, रीवा आदि जगहों के 25 कलाकारों की […]
||सैकत चटर्जी ||
मेदिनीनगर प्रतिनधि: पलामू के रहने वाले युवा चित्रकार चन्दन किशोरइनदिनों इंदौर में लगे आर्ट एग्जीबिशन में जब अपनी कलाकृति को प्रदर्शित किया तो कला के पारखी दर्शको ने इसे खूब सराहा षडांग नाम के इस आर्ट एग्जीबिशन में चन्दन के अलावे नागपुर, राउ , धार,उज्जैन,मऊ, रीवा आदि जगहों के 25 कलाकारों की कलाकृतियां प्रदर्शित की गई है. कलाबीथिका देवलालीकर आर्ट गेलरी में तीन दिनों तक चलने वाले इस प्रदर्शनी को हज़ारो लोगो ने देखा व सराहा.
चन्दन ने लीनो प्रिंट्स व म्यूरल पे जिस तरह से अग्निदेव व वरुणदेव को लेकर कलाकृतिओ को प्रदर्शित किया है उससे कला समालोचक काफी प्रभाबित हुए. इस प्रदर्शनी में लाखो रुपये की कलाकृतियों की बिक्री हुई. प्रभात खबर को चन्दन ने दूरभाष पर बताया की अब नेपाल में आयोजित प्रदर्शनी में उसकी कलाकृतिओ को लगाया जायेगा.
मासूम करेगा चन्दन को सन्मानित
मासूम आर्ट ग्रुप के अध्यक्ष विनोद पांडेय व नाट्यनिदेशक पुलिन मित्रा ने कहा की चन्दन किशोर ने जिस तरह से कला के क्षेत्र में पलामू का नाम रौशन किया है वह सराहनीय है. चन्दन के पलामू लौटने पर मासूम उन्हें सन्मानित करेगी , साथ ही मेदिनीनगर में उनके कलाकृतिओ की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी.
कौन है चन्दन किशोर
चन्दन मेदिनीनगर के पुलिस लाइन रोड निवासी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता (राजू दुकान) व पार्वती देवी के छोटे पुत्र है. मेदिनीनगर में प्रारंभिक शिक्षा के बाद उन्होंने इंदौर से चित्रकला में मास्टर डिग्री हासिल की. फ़िलहाल उन्होंने इंदौर में सीजी स्पेक्ट्रम अकादमी के नाम से अपना संसथान खोला है जहां बच्चो को कला की तालीम दी जाती है.