ग्रामीणों के सहयोग से होगा विकास

मेदिनीनगर : पलामू के उग्रवाद प्रभावित इलाकों में सुरक्षा के साथ विकास का माहौल तैयार हो. इसके लिए पूरी सक्रियता के साथ काम किया जा रहा है. हरिहरगंज का पाथरा इलाका बिहार से सटा है. इस गांव से दो किलोमीटर की दूरी पर बिहार की सीमा शुरू हो जाती है. पाथरा, धुबरीडीह और सरसोत गांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 17, 2017 12:01 PM

मेदिनीनगर : पलामू के उग्रवाद प्रभावित इलाकों में सुरक्षा के साथ विकास का माहौल तैयार हो. इसके लिए पूरी सक्रियता के साथ काम किया जा रहा है. हरिहरगंज का पाथरा इलाका बिहार से सटा है. इस गांव से दो किलोमीटर की दूरी पर बिहार की सीमा शुरू हो जाती है.

पाथरा, धुबरीडीह और सरसोत गांव जिसकी आबादी लगभग आठ से दस हजार के बीच है. इन गांवों से 10 किलोमीटर की दूरी पर बिहार का डुमरिया थाना है. इन गांवों में सुरक्षा का माहौल कायम करना पुलिस की प्राथमिकता में है. पाथरा गांव में पुलिस पिकेट की स्थापना 13 जुलाई को की गयी है. पिकेट निर्माण के लिए स्थल चयन भी किया गया है, जहां काम शुरू कर दिया गया है.भूमि पूजन में एसपी इंद्रजीत माहथा गये थे. काम शुरू होने के तीन दिन के बाद एसपी श्री माहथा पुन: इस गांव में पहुंचे.

उन्होंने ग्रामीणों के साथ बैठक की, निर्माण कार्य को भी देखा. गांव के लोगों ने सावन के महीने में भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना का कार्यक्रम रखा था. एसपी श्री माहथा ने वहां जाकर लोगों को जागरूक किया. कहा कि विकास में गांव के लोग सक्रिय भागीदारी निभायें. पढ़े लिखे जो युवाओं के लिए कई अवसर हैं. वह उनका लाभ उठाये.

दरोगा की बहाली निकाली है. इसके लिए फार्म भरा जा रहा है. कैसे फार्म जमा किया जाये, इसके बारे में बताया गया. एसपी श्री माहथा का कहना है कि सुरक्षा के साथ-साथ विकास में भी आमजनों की भागेदारी हो, इसके लिए उन्हें जागरूक किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version