मेदिनीनगर : पलामू जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता रविवार को संपन्न हो गया. प्रतियोगिता में सफल होने वाले खिलाड़ियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.
मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी सह जिला खेल पदाधिकारी मीना राय ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि शिक्षा व खेल दोनों बेहतर जीवन के लिए जरूरी है.
जीवन में कामयाबी पाने के लिए जिस तरह शिक्षा का महत्व है, उससे कम महत्व खेल का नहीं है. आज कई प्रतिभावान खिलाड़ी अपने प्रतिभा पर देश व विदेश में अपना नाम रोशन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि खेल में हार-जीत लगी रहती है, इससे घबराना नहीं चाहिए.
प्रत्येक हार से सीख लेकर जीत का प्रयत्न करना चाहिए. कार्यक्रम का संचालन कमलानंद दुबे ने किया. प्रतियोगिता में सफल होने वाले प्रतिभागी राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले प्रतियोगिता में भाग लेंगे.
मौके पर संजय कुमार त्रिपाठी, अशोक शास्त्री, राजेंद्र प्रसाद सिंह, सुशील कुमार तिवारी, अनिल पांडेय, शत्रु प्रसाद सिन्हा, रमेश प्रसाद, शशिकांत त्रिपाठी, सुनील उपाध्याय सहित कई लोग उपस्थित थे.
सचिव संजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि भाला फेंक व ऊंची कूद प्रतियोगिता 23 जुलाई को जीएलए कॉलेज के मैदान में सुबह 11 बजे से होगी.