अनुपस्थित पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा

हैदरनगर: हैदरनगर प्रखंड सभागार में मंगलवार को प्रखंड विकास समिति की मासिक बैठक हुई. इसमें पशुपालन पदाधिकारी और विद्युत जेइ के नहीं भाग लेने पर इनसे स्पष्टीकरण पूछा गया है. वहीं जिला कृषि पदाधिकारी एडमंड मिंज ने पंचायत प्रतिनिधियों को प्रधानमंत्री फसल बीमा, केसीसी, बीज वितरण के नियमों को सूक्ष्मता से जानकारी दी. साथ ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2017 10:47 AM
हैदरनगर: हैदरनगर प्रखंड सभागार में मंगलवार को प्रखंड विकास समिति की मासिक बैठक हुई. इसमें पशुपालन पदाधिकारी और विद्युत जेइ के नहीं भाग लेने पर इनसे स्पष्टीकरण पूछा गया है. वहीं जिला कृषि पदाधिकारी एडमंड मिंज ने पंचायत प्रतिनिधियों को प्रधानमंत्री फसल बीमा, केसीसी, बीज वितरण के नियमों को सूक्ष्मता से जानकारी दी.

साथ ही मौसमवार फसलों को लगाने और इसके विधि, उपयोगिता को भी बताया. बैठक में अधिसूचित हैदरनगर अंचल में आने वाले सभी राजस्व कर्मियों को हैदरनगर में ही रहकर काम शुरू करने का आदेश पारित किया गया. वहीं स्थानीय सीएसपी संचालकों की समस्या को दूर करते हुए आशीष कुमार को इन केंद्रों पर जांच के दौरान अपनी उपस्थिति पंजी रखने और किसी भी लाभुकों को होने वाली राशि के भुगतान की स्लिप देना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. वहीं सभी प्रज्ञा केंद्र संचालकों को एक सप्ताह के भीतर शुल्क चार्ट केंद्र पर लगाने को कहा गया है, जबकि वीजी बैंक के अधिकारी को अधिकाधिक लाभुकों के खाता में सहयोग करने पर बल दिया गया.

सांसद प्रतिनिधि राजीव रंजन तिवारी ने सवाल उठाते हुए कहा कि पीडीएस से लाभुकों को दिये जाने वाली सामग्री की रसीद नहीं दी जाती. उप प्रमुख कमर रजा ने कहा कि पंचायत पर्यवेक्षक को जिम्मेवारी देने के बावजूद ग्रामसभा नहीं हुआ. वहीं मनोज तांतो ने स्कूलों में बच्चों द्वारा किसी भी प्रकार के शुल्क की रसीद नहीं देने का मामला उठाया. बैठक में बीडीओ शफीक आलम, एमओ जगदेव प्रसाद मंडल, बीपीओ चंद्रशेखर कुमार, एसबीआइ फील्ड ऑफिसर राजेश कुल्लू, जीपीएस जगजीवन राम, मनरेगा लेखा सहायक जगत प्रसाद मेहता, जेइ एलके दास, अमित कुमार व आशीष कुमार, पीएचइडी कार्य निरीक्षक दधिवल प्रसाद, प्रायोगिक प्रावैधिक अरुण कुमार सिंह सहित कई प्रतिनिधि व प्रखंड कर्मी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version