समस्या: इंटर में नामांकन के लिए प्रखंड में मात्र एक +2 कल्याण उवि, 1636 विद्यार्थी, लेकिन सीट 734
पांडू: प्रखंड के छह उच्च विद्यालयों की प्रबंधन समिति की बैठक रविवार को पांडू में किया गया, जिसकी अध्यक्षता +2 कल्याण उवि के प्रबंधन समिति अध्यक्ष भाई गोविंद सिंह ने किया. बैठक में चर्चा किया गया कि प्रखण्ड के आठ उच्च विद्यालय से कुल 1636 विद्यार्थी मैट्रिक की परीक्षा पास किये हैं, लेकिन समस्या इस […]
बैठक में निर्णय लिया गया कि सर्वोदय उवि बेलहारा, स्तरोन्नत उवि रतनाग,स्तरोन्नत उवि कजरू कला,स्तरोन्नत उवि डाला कला, स्तरोन्नत उवि कुटमू व +2 कल्याण उच्च विद्यालयों के प्रबंधन समिति के लोगों ने कुल 11 गरीब विद्यार्थी को निजी खर्च से नामांकन कराने का फैसला किया है.
वहीं बैठक में में निर्णय लिया कि सीट बढ़ाने को लेकर पलामू सांसद, क्षेत्रीय विधायक सह मंत्री व उपायुक्त पलामू से मिल कर इस समस्या से अवगत कराया जायेगा. लोगों ने कहा कि प्रति वर्ष मैट्रिक में उत्तीर्ण विद्यार्थियों की संख्या अधिक होती है और इंटर में नामांकन के लिए सीट कम रहता है, जिससे कई विद्यार्थी नामांकन नहीं होने से उच्च शिक्षा हासिल करने से वंचित रह जाते हैं. मालूम हो कि प्रखंड के कुल आठ उच्च विद्यालयों से 1636 विद्यार्थी मैट्रिक की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं. बैठक प्रबंधन समिति अध्यक्ष गजेंद्र यादव, जगनारायण शर्मा,उपेंद्र कुमार सिंह, विक्रम विश्वकर्मा, अशोक कुमार गुप्ता के आलावा विजय विश्वकर्मा, कृष्णा यादव, प्रदीप पांडेय, मुन्ना सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.