शौचालय निर्माण कार्य की समीक्षा की गयी, बालू की कमी का मामला उठा

मेदिनीनगर: सदर प्रखंड कार्यालय में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण कार्य की समीक्षा की गयी. इस दौरान प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से आये मुखिया ने एक स्वर से बालू की कमी का मामला उठाया. कहा कि बालू का उठाव बंद होने के कारण निर्माण कार्य पूरी तरह ठप हो चुका है. शौचालय के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2017 10:49 AM
मेदिनीनगर: सदर प्रखंड कार्यालय में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण कार्य की समीक्षा की गयी. इस दौरान प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से आये मुखिया ने एक स्वर से बालू की कमी का मामला उठाया. कहा कि बालू का उठाव बंद होने के कारण निर्माण कार्य पूरी तरह ठप हो चुका है.

शौचालय के साथ-साथ आवास एवं आंगनबाड़ी केंद्र भवन तथा अन्य पक्के निर्माण का कार्य बंद है. जब तक बालू उपलब्ध नहीं रहेगा, तो काम कैसे होगा. बालू से ही पक्का कार्य कराया जाता है. बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रखंड के बीडीओ मो. जुल्फीकार अंसारी ने बालू के समस्या के समाधान के लिए कोई रास्ता निकालने की बात कही. बीडीओ ने मुखिया को आश्वस्त किया कि सहज रूप में बालू उपलब्ध हो, इसके लिए वे सदर एसडीओ व सीओ से बात करेंगे. उन्हें जानकारी मिली है कि सरकारी निर्माण कार्य के लिए बालू ठेकेदार को बालू का स्टॉक करने का निर्देश दिया गया था. इस मसले को लेकर वे जल्द ही दोनों पदाधिकारी से मिलेंगे.

बैठक में कई मुखिया ने यह सवाल उठाया कि जो लाभुक शौचालय का निर्माण पूरा कर चुके हैं, उन्हें राशि नहीं दी जा रही है. इस कारण लाभुकों की शिकायत मुखिया को सुनना पड़ता है. बीडीओ ने इस मामले में पीएचइडी के पदाधिकारी से मिलकर इसका समाधान करने की बात कही. बैठक में मुखिया सत्येंद्र तिवारी, विनय त्रिपाठी, इंदू सिंह, सुषमा कुमारी आहूजा,विको उरांव, प्रमिला देवी, लालदेव राम, आनंद कुमार, दुर्गावती देवी, राधिका रमन सिंह के अलावा प्रखंड समन्वयक छोटेलाल गुप्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version