झारखंड-बिहार सीमा पर बरामद हुआ हथियारों का जखीरा

रांची : पलामू में नौडीहा पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने हथियारों का जखीरा बरामद किया है. हथियारों की बरामदगी झारखंड-बिहार सीमा के पास स्थित छतरपुर अनुमंडल से हुई है. बताया जाता है कि कभी यह इलाका नक्सलियों का गढ़ हुआ करता था. यहां की नक्सली कैंप हुआ करते थे, जहां उन्हें अलग-अलग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2017 3:38 PM

रांची : पलामू में नौडीहा पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने हथियारों का जखीरा बरामद किया है. हथियारों की बरामदगी झारखंड-बिहार सीमा के पास स्थित छतरपुर अनुमंडल से हुई है.

बताया जाता है कि कभी यह इलाका नक्सलियों का गढ़ हुआ करता था. यहां की नक्सली कैंप हुआ करते थे, जहां उन्हें अलग-अलग तरह के प्रशिक्षण दिये जाते थे.

सूत्रों ने बताया कि नौडीहा पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त छापेमारी में उन्हें हथियारों का जखीरा मिला. नक्सलियों के खिलाफ पुलिस और सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से कॉम्बिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

चूंकि यह इलाका बिहार और झारखंड की सीमा पर है, नक्सलियों को अपनी गतिविधियां चलाने में कोई मुश्किल नहीं होती. एक ओर पुलिस की दबिश पड़ती है, तो सीमा पार कर दूसरे राज्य में चले जाते हैं. ऐसे में पुलिस के लिए इन्हें पकड़ना मुश्किल हो जाता है.

यहां बताना प्रासंगिक होगा कि इस इलाके ने नक्सलियों को कई टॉप कमांडर दिये हैं. इनमें से कई पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं और कई अब भी नक्सली गतिविधियों में सक्रिय हैं. इस क्षेत्र के कई नक्सलियों पर सरकार ने इनाम भी घोषित कर रखे हैं.

Next Article

Exit mobile version