मेदिनीनगर. शुक्रवार को सदर एसडीओ नंदकिशोर गुप्ता ने शहरी क्षेत्र में नगर पर्षद द्वारा किये जा रहे कार्य की समीक्षा की. इस दौरान एसडीओ ने कई निर्देश भी दिये. बैठक में शहरी क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास निर्माण योजना की प्रगति की समीक्षा की गयी. बताया गया कि आवास निर्माण के जिन लाभुक को अंतिम किस्त की राशि दी गयी है उसे अविलंब पूर्ण कराया जाये. पीला कलर से आवास का रंग रोगन और मुख्य द्वार के पास लाभुक का नाम वित्तीय वर्ष व प्राक्कलित राशि अंकित करना है.
ताकि यह पता चल सके कि यह भवन प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित है. राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की समीक्षा में बताया गया कि 43 स्वयं सहायता समूह का गठन कर उसे संचालन के लिए प्रेरित किया गया है. इसकी मोनेटरिंग के साथ-साथ गरीब महिलाओं को समूह से जोड़ कर उन्हें आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने के लिए चयनित सीआरपी को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
एसडीओ ने कहा कि जो समूह परिपक्व हो गये हैं, उन्हें स्वरोजगार के लिए ऋण उपलब्ध कराने की दिशा में बैंक से पहल करने की जरूरत है. बताया गया कि शहर के सभी 26 वार्डों में 2591 शौचालय का निर्माण कराया गया है. एसडीओ ने पीएम आवास कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. बैठक में नगर पर्षद के सीटी मिशन मैनेजर राकेश कुमार सिंह, सीटी मैनेजर अरसी तब्बसुम, आसिफ रिजवी मौजूद थे.