17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईमानदारी से निभायें जिम्मेवारी : संगीता

मेदिनीनगर. शुक्रवार को चियांकी स्थित हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. विद्यालय की यह परंपरा रही है कि सत्र शुरू होने के बाद विद्यार्थियों के मन में दायित्व की भावना विकसित हो, इसे ध्यान में रखकर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाता है. इस अवसर पर आयोजित समारोह में […]

मेदिनीनगर. शुक्रवार को चियांकी स्थित हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. विद्यालय की यह परंपरा रही है कि सत्र शुरू होने के बाद विद्यार्थियों के मन में दायित्व की भावना विकसित हो, इसे ध्यान में रखकर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाता है. इस अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय की निदेशक संगीता शंकर मौजूद थी. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य समरजीत जाना ने की. मौके पर निदेशक श्रीमती शंकर ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ बच्चों के मन में दायित्व निर्वह्न के प्रति भी भाव जगे, इसके लिए विद्यालय में इस तरह का आयोजन जरूरी है.

जिम्मेवारी जिन्हें मिलती है, उनके मन में यह भाव जरूर होना चाहिए कि जो जिम्मेवारी मिली है, उसका ईमानदारी के साथ निर्वह्न करेंगे. इस तरह का भाव यदि जीवन के प्रारंभिक दौर में ही मिले, तो वह आगे भी काम करती है. इससे बेहतर व्यक्तित्व का निर्माण होता है.

न्होंने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की. स्वागत भाषण में विद्यालय के प्राचार्य समरजीत जाना ने शपथ ग्रहण आयोजन के औचित्य पर विस्तार से प्रकाश डाला. कहा कि बच्चे भविष्य होते है. इसलिए उनके मन में यह भाव भरा जाना जरूरी है कि जीवन में अपने दायित्व के निर्वह्न के प्रति ईमानदार होना आवश्यक है. क्योंकि के प्रगति के राह पर वैसे लोग आगे बढ़ते है जो अपने दायित्व के प्रति ईमानदार होते है.

शपथ ग्रहण समारोह में विद्यालय के चारों हाउस जॉय हाउस, लव हाउस, पीस हाउस एवं ट्रूथ हाउस ने अपनी-अपनी जिम्मेदारियों के निर्वह्न के लिए शपथ ली. विद्यालय के नए हेड बॉय नितेश कुमार सिन्हा और हेड गर्ल नम्रता के साथ-साथ सहायक हेड बॉय चंदन कुमार एवं सहायक हेड गर्ल आकांक्षा कुमारी को भी शपथ दिलायी गयी. इसके अलावा विद्यालय के विद्यार्थी प्रितम प्रबल को इवेन्ट हेड, हीरा फातमी को एडिटिंग हेड, अमित शर्मा, को म्युजिक हेड, सौरभ गुप्ता को लिटररी हेड, राजन कुमार को कोरियोग्राफी हेड, साक्षी सिंह को क्रिएटिव हेड, आलोक कुमार खाखा एवं रिया कुमारी को फोटोग्राफी हेड हर्षित पाठ एवं स्पोर्टस हेड नरेंद्र कुमार सिंह को बनाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें