कोशियारा पंचायत: पश्चिमी टोला में डायरिया का प्रकोप, महिला समेत दो बच्चों की मौत
चैनपुर: चैनपुर के कोशियारा पंचायत के पश्चिमी टोला में डायरिया का प्रकोप है. अब तक डायरिया से ग्रसित होकर तीन बच्चों की मौत हो गयी है, जबकि दर्जनों इससे अाक्रांत है. गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची है. मध्य विद्यालय परिसर में अाक्रांत लोगों का इलाज चल रहा है. चिकित्सकों के मुताबिक गंदगी के […]
चैनपुर: चैनपुर के कोशियारा पंचायत के पश्चिमी टोला में डायरिया का प्रकोप है. अब तक डायरिया से ग्रसित होकर तीन बच्चों की मौत हो गयी है, जबकि दर्जनों इससे अाक्रांत है. गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची है. मध्य विद्यालय परिसर में अाक्रांत लोगों का इलाज चल रहा है. चिकित्सकों के मुताबिक गंदगी के कारण गांव में डायरिया फैला है. बताया जाता है कि कोशियारा गांव के पश्चिमी टोला में मंगलवार से डायरिया शुरू हुआ है. वार्ड सदस्य पिंटू चौरसिया ने बताया कि मंगलवार को कुछ लोगों को कै-दस्त शुरू हुआ था. उसके बाद देखते-देखते यह बीमारी बढ़ने लगी.
डायरिया से ग्रस्त होकर एक ही परिवार के एक महिला सहित तीन की मौत हो गयी है. मृतकों में सरस्वती कुंवर तथा उसी परिवार के 12 वर्षीय रुबी कुमारी और आठ वर्षीय चीकू कुमार की मौत हो चुकी है. वहीं पश्चिमी टोला के संध्या कुमारी, विशाल चौरसिया, अभिषेक चौरसिया, जागृति कुमारी,आकाश कुमार, निरंजन, छोटू प्रसाद, पूजा कुमारी, सुमी कुमारी, लुलु देवी, निवृत्ति कुमारी, पुष्पा देवी, प्रदीप चौरसिया, अभिषेक कुमार, पूनम कुमारी, लीला देवी, अमिता कुमारी, कमलेश प्रसाद, धर्मेंद्र कुमार सहित कई लोग डायरिया से पीड़ित हैं. बताया गया कि इस टोला से 20 से अधिक डायरिया से ग्रस्त मरीजों को इलाज के लिए मेदिनीनगर के सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. वहीं कई लोगों का इलाज कोशियारा स्थित मध्य विद्यालय के भवन में शुरू हो गया है.
विधायक, पूर्व मंत्री, भाजपा के प्रदेश मंत्री पहुंचे कोशियारा
कोशियारा गांव में डायरिया फैलने से तीन लोगों की मौत हुई है. सूचना मिलने के बाद सबसे पहले राज्य के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी प्रभावितों से मिलने गांव पहुंचे. उन्होंने इलाज की मुकम्मल व्यवस्था हो इसे लेकर पलामू के सिविल सर्जन से भी दूरभाष पर बात की. इसके बाद इलाके के विधायक व झारखंड राज्य वन विकास निगम के अध्यक्ष आलोक चौरसिया व भाजपा के प्रदेश मंत्री मनोज सिंह भी डायरिया से प्रभावित टोले में पहुंच कर चल रहे इलाज का जायजा लिया. कहा कि इलाज में कोई कमी न हो, इसे भी सुनिश्चित किया जाये. इस पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसकेपी यादव द्वारा विस्तार से जानकारी दी गयी. बताया गया कि किस तरह की व्यवस्था की गयी है.
क्या है गांव की स्थिति
कोशियारा गांव के पश्चिमी टोला में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. जिस चापानल से लोग पानी पीते हैं, उसके आसपास गंदा पानी जमा हुआ है. सड़क के दोनों किनारे पर लोग शौच करते हैं. बताया जाता है कि गांव में एक-दो लोगों को छोड़ कर किसी के घर में शौचालय नहीं है. लोग खुले में ही शौच करते है. लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता आये, इसके लिए पंचायत स्तर से भी कोई पहल नहीं की गयी है. पंचायत सचिवालय में भी गंदगी पसरी हुई है. पंचायत सचिवालय का दरवाजा टूटा हुआ है. वहां लोग अपनी मवेशी बांधते हैं. गांव के संतोष चौरसिया, राकेश चौरसिया, राजकिशोर चौरसिया का आरोप है कि मुखिया गुंजा देवी पंचायत में नहीं रहती. वह कभी कभार ही गांव आती है. न मुखिया रहती है और ना ही पंचायत सचिव आते हैं. ऐसे में स्वच्छता अभियान क्या चलेगा. न ग्राम सभा की बैठक होती है और ना ही कोई पंचायत के काम का पता चलता है.
गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम
सिविल सर्जन डॉ कलानंद मिश्रा ने स्वास्थ्य विभाग के टीम को कोशियारा के पश्चिम टोला में भेजा है. इस टीम में चैनपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसकेपी यादव, डॉ देवदास प्रसाद केसरी आदि शामिल है. डॉ यादव ने बताया कि कोसियारा के पश्चिमी टोला में डायरिया फैलने की मूल वजह गंदगी है. गांव के लोग गंदे पानी का सेवन कर रहे हैं. इस वजह से यहां डायरिया फैला है. इलाज शुरू कर दिया गया है. साथ ही गांव व टोले में ब्लीचिंग पाउडर का भी छिड़काव कराया जायेगा. ग्रामीणों को यह सलाह दी गयी है कि बरसात के मौसम में वह उबालकर पानी पीये. यदि आसपास कहीं गंदगी है तो उसकी भी सफाई करें.