भाजपा भगाओ, देश बचाओ रैली 27 अगस्त को

मेदिनीनगर. रविवार को शहर के सिटी प्राइड होटल में राजद की पलामू जिला कमेटी की बैठक हुई. इसमें 27 अगस्त को पटना में आहूत भाजपा भगाओ, देश बचाओ रैली की तैयारी की समीक्षा की गयी.बैठक में शामिल राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं ने इस रैली को सफल बनाने का निर्णय लिया. जिला प्रभारी मनिका के पूर्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2017 1:05 PM
मेदिनीनगर. रविवार को शहर के सिटी प्राइड होटल में राजद की पलामू जिला कमेटी की बैठक हुई. इसमें 27 अगस्त को पटना में आहूत भाजपा भगाओ, देश बचाओ रैली की तैयारी की समीक्षा की गयी.बैठक में शामिल राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं ने इस रैली को सफल बनाने का निर्णय लिया. जिला प्रभारी मनिका के पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह चेरो ने कहा कि देश की वर्तमान राजनीति स्वार्थ पर आधारित है. लोग अवसरवादिता की राजनीति को बढ़ावा दे रहे हैं.

उन्होंने हाल में ही बिहार में हुए राजनीतिक घटनाक्रम का उदाहरण देते हुए कहा कि अवसरवादिता की राजनीति के कारण ही महागंठबंधन को छोड़कर जदयू एनडीए की गोद में चली गयी. इस तरह की स्वार्थ लोलुपता व अवसरवादिता की राजनीति से देश का भला नहीं होने वाला नहीं है.

उन्होंने कहा कि रैली को लेकर पलामू के शहरी व ग्रामीण इलाकों में तैयारी तेजी से चल रही है. बैठक की अध्यक्षता कर रहे राजद के पलामू जिलाध्यक्ष शंकर यादव ने बताया कि रैली में पलामू जिला से हजारों की संख्या में राजद कार्यकर्ता व समर्थक भाग लेंगे. बैठक में युवा राजद के जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह,सरताज खां, जियाउद्दीन अंसारी, सैयद शम्मी अहमद, अशोक तिवारी, ईश्वरी मेहता, संतोष यादव, प्रदीप यादव, मोहन विश्वकर्मा,कामख्या नारायण सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version