आनेवाली पीढ़ी के लिए करें पर्यावरण की रक्षा
मेदिनीनगर: विश्वव्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान का वर्ष-2017 में 50 साल पूरा हो गया. इस साल अभियान ने यह लक्ष्य तय किया है कि नेपाल, भूटान सहित भारतके कई प्रांतों में नि:शुल्क पौधा वितरण किया जायेगा. इसके तहत दो लाख पौधों का नि:शुल्क वितरण संस्था करेगा. इसकी शुरुआत रविवार को मेदिनीनगर के निमियां से की गयी. […]
मेदिनीनगर: विश्वव्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान का वर्ष-2017 में 50 साल पूरा हो गया. इस साल अभियान ने यह लक्ष्य तय किया है कि नेपाल, भूटान सहित भारतके कई प्रांतों में नि:शुल्क पौधा वितरण किया जायेगा. इसके तहत दो लाख पौधों का नि:शुल्क वितरण संस्था करेगा. इसकी शुरुआत रविवार को मेदिनीनगर के निमियां से की गयी. जहां 10 हजार पौधों का वितरण किया गया. अभियान की शुरुआत पलामू उपायुक्त अमीत कुमार ने की.
इस अवसर पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता डाली पंचायत के मुखिया अमित कुमार जायसवाल ने की. समारोह में डीसी श्री कुमार ने कहा कि 50 साल एक लंबा वक्त होता है. कोई भी काम शुरू करना तो आसान होता है, लेकिन उसे निरंतर जारी रखना काफी मुश्किल भरा काम है. लेकिन मुश्किल भरा काम को वैसे लोग भी करते हैं, जिनके मन में कुछ कर गुजरने का जुनून होता है. इस दृष्टिकोण से विश्वव्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान के केंद्रीय अध्यक्ष कौशल किशोर जायसवाल ने जो कार्य किया है, वह न सिर्फ सराहनीय है, बल्कि अनुकरणीय भी है. डीसी ने कहा कि न सिर्फ आज भारत में बल्कि पूरी दुनिया में पर्यावरण की रक्षा को लेकर लोग चिंतित है.
50 साल पहले यदि कौशल ने यह सोचा था कि पौधरोपण किया जाना जरूरी है, तो यह दूरदर्शिता का भी परिचायक है. पलामू जैसे इलाके के लिए यह आवश्यकता है. निमिया ड्राइजोन इलाके के रूप में चिह्नित है. उस इलाके में यदि पौधरोपण होगा, तो स्थिति में बदलाव आ सकता है. पौधरोपण से न सिर्फ वर्तमान सुधरेगा, बल्कि आने वाले पीढ़ियों का भविष्य भी सुरक्षित रहेगा.
पर्यावरण संरक्षण अभियान के केंद्रीय अध्यक्ष कौशल किशोर जायसवाल ने कहा कि आज से जब वह 50 साल पीछे मुड़ कर देखते हैं, तब उन्हें यह लगता है कि पहले की अपेक्षा जागरूकता आयी है. लेकिन जिस तरह पर्यावरण के साथ खिलवाड़ किया गया है, उसमें सिर्फ जागरूकता मात्र के काम नहीं चलेगा, बल्कि पर्यावरण को धर्म के रूप में अपनाना होगा. अभियान की ओर से पलामू उपायुक्त अमीत कुमार को सम्मानित किया गया. इस मौके पर छतरपुर मध्य के जिप सदस्य राजकुमार सिंह,पूजा देवी, शिशिर शुक्ला, प्रमोद ठाकुर सहित कई लोग मौजूद थे.