नेहाल छोटी मसजिद व हाजी ललन बने अंजुमन के सदर

मेदिनीनगर: रविवार को बाजार स्थित छोटी मसजिद के पास मुसलिम समाज के लोगों की आम बैठक हुई. इसमें शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से काफी संख्या में मुसलिम समाज के लोग शामिल थे. बैठक की सदारत रासीद अहमद सिद्दीकी उर्फ गुड्डू ने की. नेजामत शिक्षक अशफाक अहमद ने किया. छोटी मसजिद के इमाम मौलाना जुबैर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2017 12:33 PM

मेदिनीनगर: रविवार को बाजार स्थित छोटी मसजिद के पास मुसलिम समाज के लोगों की आम बैठक हुई. इसमें शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से काफी संख्या में मुसलिम समाज के लोग शामिल थे. बैठक की सदारत रासीद अहमद सिद्दीकी उर्फ गुड्डू ने की. नेजामत शिक्षक अशफाक अहमद ने किया. छोटी मसजिद के इमाम मौलाना जुबैर अली ने कुरान की तिलावत की. उन्होंने एकजुटता पर बल दिया. कहा कि एकजुटता ही जिंदगी है और बिखराव का नाम मौत है.

मौलाना नेजामुद्दीन एवं शाहनवाज उर्फ अंटू ने कहा कि सबकी सहमति से ही सदर व कमेटी के अन्य पदधारियों का चयन किया जायेगा. बैठक में छोटी मसजिद के सदर व अंजुमन इस्लाहूल मुस्लमिन के सदर के चुनाव पर चर्चा की गयी. मालूम हो कि इन दोनों संस्था के सदर के रूप में सोहराब अली काम कर रहे थे. उनके आकस्मिक निधन के बाद यह पद रिक्त था.

बैठक में शामिल लोगों ने इस बात को स्वीकार किया कि सोहराब अली की कमी हमेशा बनी रहेगी. बैठक में सर्वसम्मति से हाजी मोहम्मद शमीम अहमद उर्फ ललन को अंजुमन इस्लाहुल मुस्लमिन कमेटी का सदर के रूप में चयन किया गया. बताया गया कि सदर की देखरेख में पूरे जिले में यह संस्था सामाजिक सदभाव व प्रेम भाईचारा का माहौल कायम रखते हुए मुसलिम समाज के लोगों के हितों की रक्षा के लिए कार्य करेगी. बैठक में छोटी मसजिद के सदर के रूप में मो. नेहाल अहमद खान का चयन सर्वसम्मति से किया गया. इसके बाद छोटी मसजिद प्रबंधन समिति के अन्य पदधारियों का भी चयन सर्वसम्मति से हुआ.

मो. नेयाज अहमद,एहतेसामुद्दीन को नायब सदर,मोबीन अख्तर व शाबीर अली उर्फ सुरखाब को सचिव,अंजुम अख्तर व मो कासिम को कोषाध्यक्ष, शाहबान राईन, हाजी अलीमुद्दीन राइन, बबलू राइन, गुल खान उर्फ नन्हे, नईयर जमाल, मुन्ना राईन, इरफान अंसारी, सफरुद्दीन राइन को संयुक्त सचिव बनाया गया. जबकि कार्यकारिणी के सदस्य के रूप में मुख्तार राईन, खलील राईन, मो. इरफान, मो. जकारिया, मो. अयूब, शमीम, मासूम कुरैशी, इरशाद कुरैशी, सज्जाद हवारी, वकील अहमद, फहीम राइन, आशिफ राइन, महताब राइन,मोनू राइन, साबीर अंसारी, अल्लाउद्दीन राइन, मो. सिंटू, मो. राजा, लियाकत राइन, गुड्डू राइन, मनान राइन, आरिफ राइन, मो. तौफिक आलम, इमरान को शामिल किया गया.

Next Article

Exit mobile version