9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के ललन कुमार अध्यक्ष बने

मेदिनीनगर: झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (त्रिपाटी गुट)पलामू इकाई की बैठक महासंघ कार्यालय में हुई. बैठक में जिला महासंघ की विभिन्न इकाई के पदधारी व कार्यकर्ता शामिल हुए. बैठक में जल संसाधन विभाग,लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण,पथ निर्माण विभाग, पुशपालन विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, सर्वे विभाग, लघु सिंचाई विभाग सहित अन्य इकाई के पदधारीगण शामिल हुए. बैठक […]

मेदिनीनगर: झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ (त्रिपाटी गुट)पलामू इकाई की बैठक महासंघ कार्यालय में हुई. बैठक में जिला महासंघ की विभिन्न इकाई के पदधारी व कार्यकर्ता शामिल हुए. बैठक में जल संसाधन विभाग,लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण,पथ निर्माण विभाग, पुशपालन विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, सर्वे विभाग, लघु सिंचाई विभाग सहित अन्य इकाई के पदधारीगण शामिल हुए. बैठक में सर्वसम्मति से पेयजल व स्वच्छता विभाग, प्रमंडल मेदिनीनगर के ललन कुमार को अध्यक्ष को बनाया गया है.

नवनिर्वाचित अध्यक्ष ललन कुमार ने कहा कि महासंघ ने जो जवाबदेही सौंपी है, संगठन के कार्य को पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करने का प्रयास होगा. उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के कर्मियों की समस्या को लेकर सक्रियता के साथ कार्य किया जायेगा. कर्मचारी महासंघ के मुख्य संरक्षण धर्मराज तिवारी ने कहा कि कर्मचारी एकजुटता का परिचय दें.

उन्होंने कहा कि एक दिवसीय धरना को सफल बनाने में सहयोग दें. श्री तिवारी ने कहा कि एकजुटता के कारण ही पीएचइडी विभाग के कर्मचारी को जेइ ने सेवानिवृत्त कर दिया. महासंघ की एकजुटता के कारण सेवा में वापस लाना पड़ा. मौके पर सत्येंद्र नारायण शर्मा, विनोद कुमार मिश्र,राजीव कुमार दुबे, नारद दुबे, धनंजय प्रसाद, सत्यनारायण चौबे,सोमा मुंडा,रामजी मिश्रा,ललन कुमार, सुशील कुमार पाल, विनोद कुमार, राजेंद्र प्रसाद,विनय कुमार सिन्हा, ब्रजमोहन चौधरी, दीपक शाही, शिवनाथ यादव, कौशल शर्मा, सुनिल सिंह, कमलाकांत तिवारी, प्रदीप कुमार सिंह, सत्येंद्र प्रसाद सिंह, दिनेश प्रसाद, महावीर महतो, शंभुनाथ, रामप्रवेश सिंह, गौरी शंकर यादव सहित कई पदधारी व कर्मचारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें