पलामू में रिश्वतखोर पंचायत सेवक गिरफ्तार

पलामू : रामगढ़ प्रखंड के चोरहट पंचायत के पंचायत सेवक सरयू प्रसाद यादव को मंगलवार को एसीबी की टीम ने 5 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी चैनपुर ब्लाॅक परिसर से हुई है. वह यहां इंदिरा गांधी आवास योजना के एक लाभुक से पांच हजार रुपये रिश्वत ले रहा था. इंदिरा गांधी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2017 12:41 PM

पलामू : रामगढ़ प्रखंड के चोरहट पंचायत के पंचायत सेवक सरयू प्रसाद यादव को मंगलवार को एसीबी की टीम ने 5 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी चैनपुर ब्लाॅक परिसर से हुई है. वह यहां इंदिरा गांधी आवास योजना के एक लाभुक से पांच हजार रुपये रिश्वत ले रहा था.

इंदिरा गांधी आवास योजना के लाभुक नारायण यादव से रिश्वत की दूसरी किश्त लेने के दौरान ही एंटी करप्शन ब्यूरो ने उसे धर दबोचा. बताया जाता है कि नारायण इंदिरा आवास का लाभुक है. योजना के तहत मिलनेवाली राशि की दूसरी किश्त उपलब्ध कराने के लिए सरयू ने नारायण से 5 हजार रुपये मांगी थी.

नारायण ने पलामू थाना के एंटी करप्शन ब्यूरो में इसकी शिकायत दर्ज करायी. 7 अगस्त 2017 को कांड संख्या 23/17 दर्ज कर ब्यूरो ने मामले की जांच की, तो शिकायत सही पायी गयी. इसके बाद मंगलवार को एसीबी ने जाल बिछाया और घूसखोर सरयू प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया. सरयू राय पलामू के छतरपुर के मदनपुर का रहनेवाला है.

यहां बताना प्रासंगिक होगा कि एसीबी ने वर्ष 2017 में अब तक84 भ्रष्ट लोगों को गिरफ्तार किया है.सरयू पलामू जिला में एसीबी का 12वां शिकार है.

Next Article

Exit mobile version