मेदिनीनगर में बनेगी बाइपास सड़क : सांसद

मेदिनीनगर : रांची से विढंमगंज तक सड़क का फोरलेन होना है. इस फोरलेन सड़क में गढ़वा बाइपास के साथ-साथ मेदिनीनगर, रमना, बंशीधर नगर में भी बाइपास का निर्माण कराया जायेगा. पलामू सांसद वीडी राम की मांग पर केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने इस पर सहमती जतायी है. पलामू संसदीय क्षेत्र में आवागमन का विकास हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2017 12:15 PM

मेदिनीनगर : रांची से विढंमगंज तक सड़क का फोरलेन होना है. इस फोरलेन सड़क में गढ़वा बाइपास के साथ-साथ मेदिनीनगर, रमना, बंशीधर नगर में भी बाइपास का निर्माण कराया जायेगा. पलामू सांसद वीडी राम की मांग पर केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने इस पर सहमती जतायी है. पलामू संसदीय क्षेत्र में आवागमन का विकास हो इस मांग को लेकर सांसद श्रीराम मंत्री से मिले. बताया गया कि एनएच-98 भी फोरलेन होगा.एनएच-98 में छतरपुर व हरिहरगंज का जो इलाका आता है, वहां भी बाइपास का निर्माण कराया जायेगा. इसे लेकर भी लाइनिंग का काम शुरू हो गया है.

सांसद के निजी सहायक रमेश कुमार ने बताया कि एनएच-75 में मेदिनीनगर-गढ़वा, रमना व बंशीधर नगर में बाइपास की मांग की गयी थी. इस पर सहमति जतायी गयी है. बताया गया कि सांसद श्री राम चाहते हैं कि पलामू संसदीय क्षेत्र में सड़क सुदृढ़ हो, ताकि इस इलाके का अपेक्षित विकास हो सके. क्योंकि विकास की पहली शर्त सड़क ही है. जब सड़क बेहतर होगी, तो विकास भी तेज गति से होगा. सांसद श्री राम ने कहा कि जनविश्वास की रक्षा कर वह इलाके में विकास के बेहतर वातावरण तैयार करने की दिशा में सक्रियता के साथ लगे है.

Next Article

Exit mobile version