साक्ष्य छुपाने की नीयत से शव ले जा रहे थे ससुरालवाले
पुलिस ने गिरफ्तार किया छत्तरपुर : शुक्रवार को छत्तरपुर पुलिस ने महिला का शव ले जा रहे लोगों को पकड़ा है. इस मामले में पुलिस ने मृतिका के पति सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. शव लेकर जा रहे वाहन को भी जब्त कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के दुद्धी […]
पुलिस ने गिरफ्तार किया
छत्तरपुर : शुक्रवार को छत्तरपुर पुलिस ने महिला का शव ले जा रहे लोगों को पकड़ा है. इस मामले में पुलिस ने मृतिका के पति सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. शव लेकर जा रहे वाहन को भी जब्त कर लिया गया है.
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के दुद्धी के निरज जायसवाल ने छतरपुर पुलिस को सूचना दी की. उसकी बहन मधु देवी की हत्या कर उसके ससुराल वाले साक्ष्य छुपाने के नियत से शव लेकर भाग रहे हैं. उसके साथ उनके पिता नकछेदी प्रसाद जायसवाल व मां भी है. इस सूचना के आधार पर छतरपुर पुलिस ने कार्रवाई की. स्कॉर्पियो (जेएच-14 डी-7645) बोलेरो (यूपी 64 क्यू 9380) को सरइडीह मोड़ के पास पकड़ा.
जबकि शव ले जा रहे एंबुलेंस को सुल्तानी घाटी में पकड़ा गया. मृतक के भाई नीरज का आरोप है कि उसकी बहन की हत्या कर दी गयी है. उसने बताया कि गुरुवार की रात्रि 10 बजे तक मधु से बात हुई थी, उस समय वह बिल्कुल ठीक थी. करीब तीन बजे भोर में ससुराल वालों ने फोन किया कि मधु की तबीयत खराब है. रांची ले जाना है.
आपलोग पड़वा मोड़ पर आ जाये. जब पड़वा मोड़ पर उसके माता-पिता आये, तो वाहन को वे लोग रांची तरफ न ले जाकर औरंगबाद की ओर ले जाने लगे. आरोप है कि जर्बदस्ती उसके माता पिता को भी उनलोगों ने वाहन पर बैठा लिया. नीरज के मुताबिक उसकी बहन की शादी पांच साल पहले चतरा के दवा व्यवसायी उत्तम आर्या के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज के लिए उसे प्रताड़ित कर रहे थे. इधर मृतका के पति उत्तम आर्या का कहना है कि मधु ने आत्महत्या की है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.